देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,52,879 नए मामले दर्ज होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को मामलों की संख्या बढ़कर 1,33,58,805 पर पहुंच गई है। वहीं इसी अवधि में 839 मौतें होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,69,275 पर पहुंच गया है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,08,087 होने के बाद भारत अब दुनिया का चौथा सबसे बुरी तरह कोरोना प्रभावित देश बन गया है। इसी बीच 90,584 मरीज ठीक भी हुए हैं, इससे अब तक बीमारी से उबरे लोगों की कुल संख्या 1,20,81,443 और रिकवरी दर 90.44 प्रतिशत हो गई है।
कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,20,81,443 नमूनों का परीक्षण किया गया है। अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 25,66,26,850 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 35,19,987 लोगों को टीकाकरण होने के बाद अब तक कुल 10,15,95,147 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना मामलों ने तोड़े रिकॉर्ड, लखनऊ में सबसे ज्यादा केस आए सामने
इन राज्यों में तेजी से बढ़े मामले
बता दें कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)