ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 4,198 नए मामले सामने आने के बाद कुल सख्या 1,55,005 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी। पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 11 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 637 हो गया है। कटक में चार मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि खोरधा और बलांगीर जिले में दो-दो मौतें दर्ज की गई हैं।
नए मामलों में 2,476 मामले क्वारंटीन सेंटर से मिले, जबकि 1,722 मामले स्थानीय संक्रमण से सामने आए हैं।
ओडिशा भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती कोरोना पॉजिटिव
इस बीच, ओडिशा भाजपा के अध्यक्ष समीर मोहंती कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने उन सभी से टेस्ट कराने की अपील की है, जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आए थे।
उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि, कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया तो मैं संक्रमित पाया गया। मेरी स्थिति ठीक है। मैं इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल हूं।
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से मुक्ति का औसत 90 फीसदी से अधिक
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में बदल लोकसभा का इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा…
यह भी पढ़ें: सावधान! ज्यादा काढ़ा पीने से हो सकता है बवासीर, मुंह में छाले और यूरिन में परेशानी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)