कोरोना: उत्तर प्रदेश में 1924 और लखनऊ में मिले 282 नए मरीज

0

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1924 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46 मरीजों की मौत भी हुई है। इस महामारी के कारण अब तक 1192 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 19137 है, जबकि कुल 30831 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

डोर-टू-डोर सर्वे का आदेश

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार को 5-5 सैंपल के 3102 पूल और 10-10 सैंपल के 310 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3102 पूल में से 402 कोरोना पॉजिटिव दिखे और 10 सैंपल के 310 पूल में से 46 में पॉजिटिव मिले।

 

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डोर-टू-डोर सर्वे का आदेश दिया है। सर्वे का काम लगातार होता रहेगा, जहां सर्वे हो चुका है, वहां अगले सप्ताह फिर सर्वे किया जाएगा।

Yogi Adityanath

योगी सरकार का बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनमें कोविड-19 के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, वे अनजाने भय से अपनी बीमारी के छुपा रहे हैं जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की इस मनोवृत्ति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तय किया है कि ऐसे व्यक्ति और उसके परिवार को तय प्रोटोकॉल के तहत घर में ही पृथक-वास में रहने की अनुमति दी जाएगी।

BJP's Uttar Pradesh Chief

यूपी में बहुत ही सख्त होंगी होम आइसोलेशन की शर्तें

इसके अलावा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि यूपी में होम आइसोलेशन की शर्तें बहुत ही सख्त होंगी, क्योंकि घर पर अगर कोरोना पॉजिटिव रह रहा है तो उसे इस तरह से रखा जाए कि उसके संपर्क में कोई व्यक्ति न आए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को एक कमेटी बनाई है। आज ही उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है और आज ही इस पर निर्णय लेकर होम आइसोलेशन पर नए आदेश राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

लॉकडाउन

यह भी पढ़ें : विकास दुबे गैंग का मुख्य सदस्य गिरफ्तार, रखता था काली कमाई का पूरा हिसाब

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : UP के इस जिले में अब 14 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन

यह भी पढ़ें :  यूपी: सीएम योगी का बड़ा फैसला, कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More