बिना Internet के देखें पसंदीदा वेब सीरीज व मूवी, Netflix में आया नया फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
अब आपको OTT Platform पर मनोरंजन के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। Netflix ने एक नया फीचर लांच किया है जिसमें आप बिना इंटरनेट के अपनी मनपसंद वेब सीरीज और मूवी देख सकेंगे।
एक टेक साइट के मुताबिक, Netflix ने हाल ही में एक Download for you फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से आपका मनपसंद वेब सीरीज और मूवी अपने आप डाउनलोड हो जाएगी।
दरअसल Download for you फीचर नेटफ्लिक्स ऐप के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम करता है यानी अगर आप कोई वेब सीरीज देख रहे हैं तो Netflix आपके मोबाइल में अगला एपिसोड खुद डाउनलोड कर देगा।
इसके अलावा आपकी पसंद को ध्यान में रखते हुए ऐप खुद ही मिलते-जुलते मूवीज डाउनलोड कर देगा। दरअसल जैसे ही आप किसी वाई-फाई वाली जगह में Netflix इस्तेमाल करते हैं तो अगली सीरीज या मूवी डाउनलोड हो जाती है।
जानकारी के मुताबिक Netflix में Download for you को यूज करना बेहद आसान है। ऐप के डाउनलोड ऑप्शन में जाएं, उस कंटेंट को चुने जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं। आपके डिवाइस में मौजूद फ्री मेमोरी के हिसाब से वेब-सीरीज या मूवी डाउनलोड हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: इस किसिंग सीन से मचा बवाल, Netflix के खिलाफ दर्ज हुई FIR
यह भी पढ़ें: अब फ्री में देखें Netflix, यह है आसान तरीका
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]