अमेरिका के लिंकन मेमोरियल की तरह होगा”नेता जी” स्मारक

मुलायम सिंह जयंती पर सैफई में भव्य स्मारक का होगा शिलान्यास...

0

Mulayam Singh Jayanti 2023 : समाजवादी पार्टी आज अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 85 वीं जयंती मना रही है, इस मौके पर प्रदेश भर के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसके साथ ही उनकी पुस्तैनी गांव सैफई में इस विशेष दिन की विशेष तैयारियां की गयी है. जिसमें विशेष अतिथि के तौर पर सपा अध्यक्ष और उनके पुत्र को आमंत्रित किया गया है. इस दौरान अखिलेश यादव अपने पिता की याद में बनाए जा रहे मुलायम सिंह यादव स्मारक ”नेता जी” मेमोरियल का शिलान्यास करने वाले है, इस अवसर पर अखिलेश यादव अपने पूरे परिवार के साथ इसकी नींव रखेंगे. तो आइए जानते है इस स्मारक भवन में क्या कुछ होगा खास …..

जानिए क्या – क्या होगी खासियत

 

1- कब बनकर तैयार होगी स्मारक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह स्मारक 8.3 एकड़ में बनकर तैयार होगी, यह वॉशिंगटन, डीसी, अमेरिका के लिंकन मेमोरियल की तरह बनाई जाएगी. वही स्मारक के लिए अलग पार्क भी तैयार किया जाएगा. इसके अलावा, यहां फोटो गैलरी में नेताजी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया जाएगा. साथ ही मुलायम सिंह की कांसे की मूर्ति स्मारक के साथ एक मेमोरियल ऑडिटोरियम भी तैयार किया जाएगी. अखिलेश यादव ने कहा है कि, इस स्मारक का निर्माण कार्य साल 2027 में पूरा किये जाने का भरसक प्रयास रहेगा.

2- भव्य पार्क और जन सुविधा से होगा लैस

4.5 एकड़ जमीन पर एक भव्य पार्क और जन सुविधाओं के प्रबंधन की योजना है, इसके साथ ही स्मारक की रूपरेखा में लोक कला की झलक और गुणवत्ता को इस स्मारक में बखूबी उभरा गया है. म्यूजियम में आप जमीन से जुड़े हुए भारत के गौरव, महान राजनीतिज्ञ नेता की सादगी और गुणवत्ता भी देख सकेंगे. इस स्मारक का आकार समलंबाकार होगा, जिसमें जमीन से जुड़ा हुआ दृश्यावली (लैंडस्केप) महत्वपूर्ण होगा। समाधिस्थल तक पहुंचने के लिए चारों तरफ एक लंबी दीर्घा बनाई गई है.

3-कांसे की भव्य प्रतिमा की होगी स्थापना


सभास्थल भी कई दृश्यावलियों की एक श्रृंखला से दोनों ओर से सजाया जाएगा, समाधि तक पहुंचने के लिए प्रवेश द्वार, चौक और प्रांगण होंगे. दोनों ओर सुंदर स्तंभ बनाए गए हैं, जिससे दर्शकों को एक सुखद, शांत वातावरण मिलता है. नेताजी की एक सुंदर कांसे की प्रतिमा के साथ एक स्मृति सभागार इसके सामने होगा, सभागार तक पहुंचने के लिए चारों ओर घास होगा.

दर्शकों को स्मृति सभागार में नेताजी को श्रद्धांजलि देने के दौरान मिलने जुलने और बातचीत करने की अनुमति होगी. उसमें उनकी सुंदर प्रतिमा लगाई जाएगी, जिसमें उनसे जुड़ी चीजों और चित्रों का संग्रह होगा। नेताजी के नाम से स्थापित ट्रस्ट स्मारक का निर्माण करेगा.

also read : भूख हड़ताल पर विद्युत संविदा कर्मी, निदेशक कार्यालय पर दिया धरना 

4- कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा

कार्यक्रम में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव और डिंपल के अलावा पूरा परिवार उपस्थित होगा। धर्मेंद्र यादव ने जी मीडिया से बात करते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन से होगी। इसके बाद श्रद्धांजलि समारोह होगा। कार्यक्रम में देश भर से लगभग 50 हजार लोग शामिल होने की संभावना है.

गौरतलब है कि, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके परिवार ने 10 अक्टूबर 2022 को उनके निधन के बाद उनके नाम पर सैफई में स्मारक बनाने का फैसला लिया था, इसके बाद तैयारियां शुरू कर दी गयी थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सुबह 11 बजे परिवार और सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ स्मारक का शिलान्यास करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More