नीरज चोपड़ा ने पहली बार कराई अपने माता-पिता को हवाई सैर, लिखी दिल छूने वाली बात
देश को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है।
देश को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल उन्होंने पहली बार अपने माता-पिता को हवाई यात्रा कराई और अपना एक ‘छोटा सपना’ पूरा किया। 23 वर्षीया भाला फेंकने वाले स्टार खिलाडी नीरज चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी। तस्वीरों में नीरज अपने माता-पिता के साथ फ्लाइट में बैठकर बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
लिखा भावुक मैसेज:
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने मां सरोज और पिता सतीश चोपड़ा के साथ तस्वीरों को शेयर करते हुए एक भावुक मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा कि “आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।” इसके बाद क्या था उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी।
A small dream of mine came true today as I was able to take my parents on their first flight.
आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां – पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा 🙏🏽 pic.twitter.com/Kmn5iRhvUf
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) September 11, 2021
एक फैन ने कहा, “इन तस्वीरों को सहेज लीजिए दोस्तों, जब भी आप उदास, निराश महसूस करें तो बस इस तस्वीर को देखें और अपने सपनों को पूरा करने की खुशी और प्रेरणा लें।”
Save these pictures folks ,
Whenever you feel depressed,demotivated just see this picture and get back the pleasure and motivation to fulfill your dreams .
❣️❣️🙏🙏— Purushottam Kumar (@Uttam__Purush) September 11, 2021
ये खुशी समझ पाना सबके बस की बात नहीं… नीरज चोपड़ा आप हीरो हैं..🙏
— Abhay Kumar Singh (@AbhayVishen) September 11, 2021
I can relate to this so much. Cheers to your passion and perseverance.@Neeraj_chopra1
— Pratik Gandhi (@pratikg80) September 11, 2021
बधाई @Neeraj_chopra1 भाई, इस एहसास को मैंने जिया है, आप जैसे बेटे पर पर तो दुनिया के हर मॉं बाप को गर्व रहेगा ।
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) September 11, 2021
नीरज चोपड़ा रचा था इतिहास:
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा था। 87.58 मीटर भाला फेंकते हुए उन्होंने इतिहास रच देश को पहला और एकमात्र गोल्ड दिलाया। नीरज भारतीय सेना में ऑफिसर हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है, अभी तो इस परिंदे का इम्तेहान बाकी है….
यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’