रविवार देर रात वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से देश का गौरव बढाते हुए इतिहास रच दिया है। हंगरी के बुडापेस्ट में खेले जा रहे मुकाबले के आखिरी दिन नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल किया है, इसके साथ ही 40 सालों बाद इस चैंपियनशिप में गोल्ड लाने वाले पहले भारतीय बन गए है। इसके साथ ही आपको बता दें कि, नीरज ने गोल्ड भले हासिल कर लिया हो लेकिन उनका टारगेट अभी पूरा नहीं हुआ है। ये टारगेट 90 मीटर का बैरियर छूने का है।
बुडापेस्ट में खेले जा रहे मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने पहली ही कोशिश में 88.77 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में स्थान बनाया था। ये इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन था, जिससे भारतीय फैन्स को उम्मीद जगी थी कि नीरज फाइनल में 90 मीटर का बैरियर जरूर टच करेंगे। हालांकि ऐसा संभव नहीं हो पाया और वह इसे हासिल करने से काफी पीछे रह गए. फाइनल में नीरज ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता।
also read : अमरमणि की वापसी से बदलेगा पूर्वांचल की राजनीति का ग्राफ, जानें रिहाई के पीछे क्या है बीजेपी का प्लान
गौरव के पलों में पीएम समेत इन नेताओं ने दी बधाई
नीरज चोपड़ा इस बडीं जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा है कि, ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.’
पीएम मोदी के साथ – साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी नीरज चोपडा को बधाई देते हुए कहा कि , “नीरज चोपड़ा ने फिर कर दिखाया. भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता जीती. इसी के साथ नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.”
भू विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, ‘नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा और उन्होंने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया! वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों का जैवलिन थ्रो खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं! बधाई हो.’
also read : सामने आए सर्वे के चौंका देने वाले नतीजे, इन राज्यों में दम तोड़ सकती है बीजेपी…
90 मीटर को लेकर नीरज चोपड़ा ने कही ये बात
90 मीटर का आंकड़ा छूने की चाह रखने वाले नीरज चोपडा ने कहा कि, ‘सब कहते थे कि यही एक मेडल बचा था, वो आज पूरा हो गया है। बस वो 90 मीटर करना बाकी है। आज मैं सोच रहा था कि ये हो जाएगा पर गोल्ड मेडल ज्यादा महत्वपूर्ण था। अभी कुछ प्रतियोगिताएं और टाइम भी है, आगे इस टारगेट को अचीव करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.’
आपको बता दें कि, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपडा पहले भारतीय बन गए है। इससे पहले इन मुकाबलों में भारत ने दो मेडल हासिल किए थे, जिनमें साल 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जम्प में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, वही साल 2022 में नीरज ने रजत पदक जीता था। नीरज पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा। जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज के अलावा भारत के डीपी मनु और किशोर जेना भी मेडल के लिए उतरे थे. मगर किशोर पांचवें और मनु छठे नंबर पर रहे।