सामने आए सर्वे के चौंका देने वाले नतीजे, इन राज्यों में दम तोड़ सकती है बीजेपी…

0

 

Lok Sabha Elections 2024 Seat Survey: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर INDIA अलायंस कमर कसकर तैयार खड़ा है। ऐसे लोकसभा चुनाव में दो गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही बड़ा सवाल ये भी है कि, विपक्षी गठबंधन बढ़त बना पाएगी भी या नहीं ? हालांकि, इस सवाल का खास फैसला तो जनता ही करेगी,लेकिन इसको लेकर किए गए ताजा सर्वे के नतीजों ने चौंका कर रख दिया है। आंकड़ो के मुताबिक, 2019 के मुकाबले में बीजेपी की सीटों में कमी देखने को मिल सकती है, वही कुछ एक राज्य ऐसे भी है जिनमें एनडीए को सीट नहीं मिल रही है। आइए जानते है क्या कहते है सर्वे के नतीजे…

दरअसल, आगामी चुनाव को लेकर 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच इंडिया टुडे सी-वोटर ने लोकसभा सीटों को लेकर सर्वे किया था। जिसमें एनडीए को तीसरी बार फिर से पूर्ण – बहुमत मिलने के आसार नजर आ रहे है। इसमें एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है,जबकि महागठबंधन इंडिया अलायंस को दो फीसदी कम 41 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। इसके साथ ही जानते है की एनडीए को किस राज्य में हो नुकसान सकता है।

also read : चंद्रयान की असफलता से सफलता तक की पूरी कहानी ..

इन दो राज्यों में एनडीए को होगा नुकसान

सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए को पिछली लोकसभा चुनाव के हिसाब से केवल दो राज्यों में ही कुल 46 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है। एनडीए को बिहार में की कुल 40 सीटों में 14 सीटें और इंडिया गठबंधन को 26 सीटों पर जीत मिलने की बात सामने आई है। वहीं महाराष्ट्र की 48 सीटों में इस बार एनडीए को 20 सीटें और इंडिया गठबंधन को 28 सीटें मिलने का अनुमान है। दोनों राज्यों को मिला दें तो एनडीए को यहा कुल 88 सीटों में 34 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि 2019 में एनडीए को बिहार में 39 सीटें और महाराष्ट्र में 41 सीटें मिली थी। इस लिहाज से एनडीए को इन दो राज्यों में 46 सीटों का नुकसान हो सकता है।

also read : गैबलिंग ऐप के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने किया SRKबंगले का घिराव, जानें क्या है पूरा मामला ..

खराब हो सकती है एनडीए की स्थिति

सर्वे की रिपोर्ट में बताया गया कि, पश्चिम बंगाल में एनडीए को 18 और इंडिया गठबंधन को 24 सीटें मिलने के आसार है, वही पंजाब में भी एनडीए की मुश्किलें बढ सकती है क्योकि, पंजाब में एनडीए को 1 सीट जबकि इंडिया गठबंधन को 12 सीटें मिलती नजर आ रही है। वही बात करें अगर दक्षिण राज्यों की तो, तमिलनाडु से एनडीए को एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है। सर्वे में तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटें इंडिया गठबंधन को मिलने का अनुमान है, वही केरल में तो एनडीए का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है, केरल की 20 की 20 सीटे इंडिया अलायंस को मिलती दिख रही है ।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More