NDRF ने BHU ट्रॉमा सेंटर में भूकंप आपदा का किया पूर्वाभ्यास

इमारत का एक हिस्सा ढहने से फंसे पांच लोगों को निकाला गया

0

भूकंप आपदा पर जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत कार्यवाहक कमांडेंट अमित कुमार सिंह के निर्देशन में, 11 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने गुरूवार को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भूकंप आपदा पर संयुक्त अभ्यास किया. इस मॉक अभ्यास में ट्रॉमा सेंटर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी की इमारत का एक हिस्सा भूकंप के कारण ढह गया था. इसमें पांच लोगों के फंसे होने की आशंका थीं. इसके बाद आपात प्रतिक्रिया केंद्र को घटना के बारे में सूचित किया गया. 11 एनडीआरएफ की टीम के डॉक्टर पंकज गौरव (द्वितीय कमान अधिकारी, चिकित्सा) एवं नवीन शर्मा (उप कमांडेंट) के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक छानबीन की गई.

Also Read: विदेशों में बैठे बाबा के भक्त अब सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को कर सकेंगे दान

गंभीर रूप से फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया गया

इसके बाद ऑपरेशन बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, और कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए. तत्काल बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया, जिसमें विभिन्न कटिंग उपकरणों का उपयोग किया गया और गंभीर रूप से फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया गया. इस मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ के साथ ट्रॉमा सेंटर के मेडिकल ऑफिसर और चिकित्सा कार्मिक और अन्य हितधारकों ने भाग लिया. एनडीआरएफ बचाव दल की ओर से प्रदर्शित पेशेवर कौशल की प्रशंसा की गई.

Also Read: BHU-IIT में मनाया ’शोध एवं नवाचार दिवस’, 7 शिक्षकों को मिला बेस्ट टीचर्स अवार्ड

सके अतिरिक्त डॉक्टर पंकज गौरव (द्वितीय कमान अधिकारी चिकित्सा)ने आपदा के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने के पहले की जानें वाली देखभाल, नवीन शर्मा (उप कमांडेंट )ने घटना प्रतिक्रिया प्रणाली के महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया. गौरतलब है कि 11एनडीआरएफ वाराणसी और आसपास के जिलों के अलावा दूसरे प्रदेशों में भी आपदा के दौरान मदद करती है. इनकी टीमें समय-समय पर पूर्वाभ्यास करने के साथ लोगों को जागरूक करती रहती हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More