गांव-गांव,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 17, 2020
डगर-डगर,
नगर-नगर,
है, लहर-लहर!
विकास की,
और ठाठ की,
लहलहाते खेत की,
छात्रों के अरमानों की,
बिजली, पानी, सड़क और
बुनियादी सुविधाओं के पूरा होने की!
अब, है छलांग की बारी
'आत्मनिर्भर बिहार' बनाने की,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने की!#ModiLahar pic.twitter.com/Nv9MHXCOlC
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को ‘ई कमल’ वेबसाइट लांच की और प्रचार गीत ‘मोदी लहर’ जारी किया। भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल और दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ‘ई कमल’ वेबसाइट लांच किया। इस मौके पर करीब साढ़े चार मिनट का ‘मोदी जी की लहर’ चुनावी गाना भी जारी किया गया।
इस गाने में भोजपुरी अभिनेता और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने आवाज दी है और अभिनय किया है।
इस गाने के जरिए बिहार में एक बार फिर मोदी लहर की बात कही गई है तथा बिहार में हो रहे बदलाव को दिखाने की कोशिश की गई है। गाने के जरिए विपक्ष पर निशाना भी साधा गया है। गाने के जरिए भाजपा ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद ‘घोटाला करने वालों को बंटाधार’ हुआ है।
भूपेंद्र यादव ने इस मौके पर कहा, “एक तरफ हमारा विकास वाला संकल्पित गठबंधन है, जबकि दूसरी तरफ राजद, कांग्रेस और वामदलों का अपवित्र गठबंधन है। उन्होंने कहा कि अपवित्र गठबंधन कभी बिहार का विकास नहीं कर सकते। 15 सालों में भाजपा और जदयू के गठबंधन के कारण बिहार में शांति है।”
गांव-गांव,
डगर-डगर,
नगर-नगर,
है, लहर-लहर!विकास की,
और ठाठ की,
लहलहाते खेत की,
छात्रों के अरमानों की,
बिजली, पानी, सड़क और
बुनियादी सुविधाओं के पूरा होने की!अब, है छलांग की बारी
'आत्मनिर्भर बिहार' बनाने की,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने की!#ModiLahar pic.twitter.com/Nv9MHXCOlC— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 17, 2020
गीत की डिजिटल लांचिंग के मौके को खास बताते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस गीत से हर कोई विश्वास कर सकता है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। उन्होंने कहा कि इस गीत में भाजपा और राजग का बिहार को आगे बढ़ाने का संकल्प है।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले दिन CM योगी ने बलरामपुर को दी सवा 5 सौ करोड़ की सौगात
यह भी पढ़ें: बलिया कांड : आरोपी के लिए फूट-फूटकर रोए बीजेपी विधायक, बताई गोली चलाने की असली वजह…
यह भी पढ़ें: प्रदेश में IPS और PPS अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली बड़ी जिम्मेदारी