विधानसभा चुनाव में 4 में से 3 राज्यों में एनडीए को बहुमत

0

लोकसभा चुनाव के बीच देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ गये हैं. आंध्रप्रदेश, ओडिशा, अरुणांचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आये हैं. बता दें कि इसमें भाजपा की 2 जगह सरकार बन रही है, जबकि एक जगह एनडीए की सहयोगी पार्टी टीडीपी को बहुमत मिलते दिख रहा है.

Also Read : भाजपा के दस लाख पार के दम्भी नारे को काशी की जनता ने औंधे मुंह गिरा दिया- अजय राय

आंध्रप्रदेश में टीडीपी की वापसी

आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नतीजों में टीडीपी की वापसी होते दिख रही है. चुनाव की मतगणना के अनुसार एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की वापसी तय हो चुकी है. टीडीपी को कुल 175 सीटों में 135 सीटों में बढ़त देखने को मिल रही है जबकि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस केवल 11 सीटों पर सिमटती दिख रही है. वहीं जनसेना पार्टी को 21 सीटें मिल रही है और भाजपा को 8 सीटें मिल रही है. बता दें कि राज्य में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हुए. पार्टी की ओर से घोषणा की गई है कि 9 जून को चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पार्टी मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है.

ओडिशा से नवीन पटनायक की विदाई

वर्ष 2000 से ओडिशा के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल रहे नवीन पटनायक और बीजेडी को करारी शिकस्त मिली है. इस बार के विधानसभा के चुनाव में भाजपा को अभी तक के नतीजों के अनुसार 80 सीटें मिल रही है जबकि बीजेडी को 48 सीटें मिल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी को 15 सीटें मिल रही है. बता दें कि किसी भी प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री की सूची में पटनायक दूसरे नम्बर पर थे. वह 24 वर्षों तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे. वहीं सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री के रहने वाली सूची में प्रथम स्थान पर है.

अरुणांचल प्रदेश में भाजपा सरकार

अरुणांचल प्रदेश की कुल 60 विधानसभा सीटों में भाजपा को 46 सीटें मिली है जबकि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को 41 सीटों पर जीत मिली थी.

सिक्किम में फिर क्षेत्रीय पार्टी का बोलबाला

सिक्किम क्रान्तिकारी मोर्चा पार्टी को 31 सीटों में बढ़त मिली है जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट को मात्र 1 सीट पर जीत मिली है. बता दें कि विधानसभा 2019 के चुनाव में सिक्किम क्रान्तिकारी मोर्चा पार्टी को 17 सीटें जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट को 15 सीटें मिली थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More