क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी पर NCB का छापा, पकड़े गए Shahrukh Khan के बेटे Aryan !
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। यात्री बनकर पहुंची एनसीबी की टीम ने यहां छापा मारा। इस पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस से जुड़े लोग शामिल हुए थे। इस मामले में एनसीबी ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सामान्य यात्री बनकर शिप में सवार हुए ऑफिसर-
उस इनपुट के आधार पर एनसीबी के कुछ ऑफिसर यात्री बन शिप में सवार हो गए और सात घंटे से अधिक समय तक एनसीबी का ये ऑपरेशन जारी रहा। इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में ड्रग भी जब्त किए गए हैं।
सभी गिरफ्तार लोगों को रविवार को मुंबई लाया जाएगा। इस मामल पर मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने बताया कि जांच जारी है। ड्रग्स बरामद किए गए हैं। हमने कुछ लोगों से पूछताछ की।
इस तरह दिया ऑपरेशन को अंजाम-
NCB को सूत्रों से पता चला था कि शनिवार शाम मुंबई से गोवा के लिए रवाना हो रहे क्रूज शिप कार्डेलिया पर बीच समुद्र में ड्रग्स पार्टी होने वाली है। यह सूचना मिलने के बाद NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अपनी टीम के साथ सामान्य यात्री बनकर क्रूज शिप पर सवार हो गए।
मुंबई की सीमा से बाहर निकलते ही शिप पर पार्टी शुरू हो गई। जहाज पर सवार लोग खुलेआम मादक पदार्थ लेने लगे। लोगों के नशे में होने पर NCB की टीम ने पार्टी पर छापा मार दिया। टीम ने 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार टीम ने शिप की तलाशी भी ली।
बड़े फिल्मी सितारे के पुत्र से भी पूछताछ-
टीम को कोकीन, हशीश और एमडी जैसे नशीले पदार्थो की बड़ी खेप बरामद होने में कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी है।
एनसीबी को क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो मिला है, जिसमें आर्यन दिख रहे हैं। पूछताछ में आर्यन ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें: टीवी के इस एक्टर ने कहा, अगर मैंने किसी को भी ड्रग्स लेते देखा तो…
यह भी पढ़ें: ‘बॉलीवुड में ड्रग्स’ विवाद पर बोलीं एक्ट्रेस- कोई भी जबरदस्ती हमारे मुंह में ड्रग्स नहीं डालता…