जन्मदिन विशेष: ऐसा स्टार जिसने बॉलीवुड में बनाई अलग पहचान
माया नगरी जाकर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना पिछले जमाने में भी मुश्किल था और आज के दौर में भी उतना ही मुश्किल है। ये बात बिल्कुल सच है कि अगर बॉलीवुड में आपका कोई गॉडफादर नहीं है तो मुश्किलें आती हैं, लेकिन सफलता पाना नामुमकिन नहीं है।
इस बात के मिसाल हैं यूपी के नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आज यानी 19 मई को इस दिग्गज अभिनेता का बर्थ-डे है। बॉलीवुड और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके नवाज़ुद्दीन ने अपने बल पर अपना नाम कमाया। 12 साल संघर्ष करना सबके बस की बात नहीं पर नवाज ने हिम्मत नहीं हारी। इनके फैंस को जानकर हैरानी होगी कि इन्होंने अभिनय के बारे में सोचने से पहले महज पांच फिल्में ही देखी थी।
पढाई खत्म होने के बाद इन्होंने कैमिस्ट के तौर पर भी काम किया। उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए यहां आकर नवाजुद्दीन ने चौकीदार का भी काम किया और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया।
यही वो दौर था जब एक्टिंग का कीड़ा उन्हें लगा, 2004 में यह मुंबई के लिए रवाना हो गए और यहीं से इनकी संघर्ष की यात्रा शुरू हुई। अपने एक इंटर्व्यू के दौरान नवाज ने मीडिया को बताया था कि इन्होंने 30 सेकेंड के लिए भी सिल्वर स्क्रीन पर काम किया है और तो और कुछ ऐसी फिल्में भी की हैं जिसके बारें में वह बता नहीं सकते।
नवाजुद्दीन के छोटे छोटे किरदारों से बॉलीवुड में एंट्री हुई पर पहचान मिली फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ और ‘पीपली लाइव’ से. नवाजुद्दीन फिल्म ‘बदलापुर’ और ‘किक’ में विलेन के किरदार में नजर आये। वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ में अपनी कॉमेडी से हंसाकर सबका दिल जीत लिया। नवाज़ुद्दीन के परिवार में उनकी वाइफ और दो बच्चे हैं, पिछले साल नवाज़ के 41वें बर्थडे पर ही उनकी दूसरी बेटी हुई थी, उस वक़्त वो कश्मीर में बजरंगी भाईजान की शूटिंग कर रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)