आतंकवादी हैं नवाब मलिकः किरीट सोमैया

नवाब मलिक ने देश को तोड़ने की कोशिश की

0

मुंबई: जैसे- जैसे महाराष्ट्र का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं के बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को टिकट दिए जाने पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक आतंकवादी है और उसने देश को तोड़ने की कोशिश की है.

नवाब मालिक को मिला है NCP से टिकट…

बता दें कि नवाब मालिक को NCP अजीत पवार की तरफ से टिकट मिला है. नवाब मलिक ने मंगलवार को मानखुर्द-शिवाजी नगर से अपना नामांकन दाखिल किया, जिससे बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के सामने असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसका कारण यह है कि महायुति की शिवसेना ने इस सीट से सुरेश कृष्णा पाटिल को पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है.

ALSO READ: वाराणसी- गोवर्धन पूजा में एक मंच पर दिखेंगे भाजपा और सपा नेता, निकलेगी शोभायात्रा

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार…

हमेशा चर्चा में रहने वाले मलिक एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. फरवरी 2022 में ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई. अब नाटकीय ढंग से मलिक एनसीपी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इससे पहले मलिक मुंबई की अनुशक्ति नगर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. वे उद्धव ठाकरे सरकार में अल्पसंख्यक विकास, औकाफ, कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मंत्री रहे हैं. नवाब मलिक गोंदिया और परभणी जिलों के संरक्षक मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

ALSO READ : ICC रैंकिंग में बुमराह को झटका ! छिना नंबर-1 का ताज

नाखुश हैं कार्यकर्ता…

नवाब मलिक के एनसीपी से नामांकन के बाद से ही सियासत गरमा गई है, जिसके चलते विरोधी दलों के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि उनकी पार्टी नवाब मलिक का प्रचार नहीं करेगी. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मलिक को ‘दाऊद का सहयोगी’ बताते हुए तंज कसा कि एक ‘दाऊद का दोस्त’ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More