पंजाब कांग्रेस के नए ‘कैप्टन’ बने नवजोत सिंह सिद्धू, सीएम अमरिंदर ने दी बधाई
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धू की ताजपोशी हुई। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहे।
यहां लंबे वक्त के बाद सिद्धू और कैप्टन एक मंच पर दिखे। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कांग्रेस नेता हरीश रावत भी मंच पर मौजूद रहे।
[Live] From the installation ceremony of new PPCC Team. With @INCPinjab MLAs, MPs, and senior party functionaries at Punjab Bhawan, Chandigarh. https://t.co/2msVATvlFS
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 23, 2021
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैप्टन ने बताया कि वह सिद्धू को बचपन से जानते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब सिद्धू पैदा हुए थे, तब मेरा कमीशन हुआ था।’
अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘साल 1970 में जब मैंने फोज छोड़ी थी तब मेरी माता जी ने मुझे राजनीति में आने की सलाह दी थी। नवजोत सिंह सिद्धू के पिता जी से मेरा तब का रिश्ता है।’
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब सोनिया गांधी ने उन्हें बताया कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहते हैं, तब मैंने कहा कि वह उनके फैसले का स्वागत करेंगे।
सिद्धू की ताजपोशी से पहले पंजाब भवन में अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के अधिकारियों और सभी विधायकों को चाय पार्टी पर बुलाया था। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: किसानों का समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर के प्रदर्शन में होंगे शामिल
यह भी पढ़ें: पंजाब कैसे पहुंची यूपी में रजिस्टर्ड एंबुलेंस, 4 साल पहले खत्म हो चुकी है पंजीकरण की अवधि
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]