पंजाब कांग्रेस के नए ‘कैप्टन’ बने नवजोत सिंह सिद्धू, सीएम अमरिंदर ने दी बधाई

0

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धू की ताजपोशी हुई। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहे।

यहां लंबे वक्त के बाद सिद्धू और कैप्टन एक मंच पर दिखे। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कांग्रेस नेता हरीश रावत भी मंच पर मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैप्टन ने बताया कि वह सिद्धू को बचपन से जानते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब सिद्धू पैदा हुए थे, तब मेरा कमीशन हुआ था।’

अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘साल 1970 में जब मैंने फोज छोड़ी थी तब मेरी माता जी ने मुझे राजनीति में आने की सलाह दी थी। नवजोत सिंह सिद्धू के पिता जी से मेरा तब का रिश्ता है।’

sidhu amrinder

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब सोनिया गांधी ने उन्हें बताया कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहते हैं, तब मैंने कहा कि वह उनके फैसले का स्वागत करेंगे।

सिद्धू की ताजपोशी से पहले पंजाब भवन में अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के अधिकारियों और सभी विधायकों को चाय पार्टी पर बुलाया था। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: किसानों का समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर के प्रदर्शन में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें: पंजाब कैसे पहुंची यूपी में रजिस्टर्ड एंबुलेंस, 4 साल पहले खत्म हो चुकी है पंजीकरण की अवधि

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More