National Voters Day: मतदान करने की दिलाई शपथ

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वाराणसी के नमो घाट पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

0

National Voters Day: 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वाराणसी के नमो घाट पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा उपस्थित रहे. कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता तथा मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ नारे के साथ अभियान की शुरुआत की गयी.

साथ ही मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए सभी को मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने में लोकसभा का चुनाव होना है, ये हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करें उसके लिए हमें बढ़चढ़कर मतदान करना होगा.

पहली बार वोट करने वालों को किया प्रेरित

पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं से उन्होंने बढ़चढ़कर मतदान करने तथा परिवार के सभी लोगों तथा आसपड़ोस के मतदाताओं को भी उनके मताधिकार प्रयोग कराने में अपनी मदद करने हेतु प्रेरित किया. कहा कि यही लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी है. मंडलायुक्त द्वारा देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए मताधिकार का प्रयोग करने के लिये शपथ दिलायी गयी. उन्होंने सभी आयोजकों को अच्छे कार्यक्रम आयोजित करने के लिये बधाई भी दी.

स्वच्छ मतदान में मतदाता सूची का महत्‍वपूर्ण योगदान

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने मंडलायुक्त के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मतदाता सूची तैयार करने में प्रशासन की तैयारियों को बताया कि किस प्रकार स्वच्छ मतदान में मतदाता सूची का भी बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि छूटे मतदाता अभी भी वोटर हेल्प लाइन पर पंजीकरण कर सकते हैं. उन्होंने सभी को पूरे मतदान की जानकारी हेतु वोटर ऐप डाउनलोड करने को कहा. युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु उन्होंने सभी संस्थाओं को प्रेरित किया ताकि वर्तमान में उनके डेढ़ प्रतिशत के आँकड़ों को बढ़ाकर 3-4 प्रतिशत किया जा सके. अंत में उन्होंने पूरी टीम को इतने शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई दी.

वोटिंग प्रतिशत बढ़ायें

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा आयोजित मतदाता कार्यक्रम में अतिथियों को कैप पहनाकर स्वागत किया गया. उन्हों्ने इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में वर्तमान वोटिंग प्रतिशत को 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 85 प्रतिशत करने हेतु प्रेरित किया.

इससे पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल्लन के उपरांत शांति स्थापना हेतु गुब्बारे छोड़े गये. स्वीप वाराणसी द्वारा हम वोट डालेंगे सरकार बनायेंगे गाकर प्रस्तुति दी गयी. कटिंग मेमोरियल विद्यालय के एनसीसी के बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत परेड रूप में किया गया. कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. दिशा क्रिएशन की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘आओ मतदान करें’ के माध्यम से प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समूह द्वारा भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में बोट रेस, नुक्कड़ नाटक, मोबाइल वैन का फ्लैग ऑफ तथा मतदाता जागरूकता ऑडियो एवं वीडियो ‘मैं भारत हूं’ प्रदर्शित किया गया. अंत में अतिथियों द्वारा मतदान बढ़ाने हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी.

Also Read : Ram Mandir: अयोध्या पहुंच नाराज हुए ‘राम’, जानें क्यों ?

मोबाइल वैन का हरी झंडी

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा नये व वरिष्ठ मतदाताओं तथा नौकायन में जीते प्रतिभागियों के बीच सर्टिफिकेट वितरण भी किया गया. इसके अलावा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता मोबाइल वैन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More