Ram Mandir: अयोध्या पहुंच नाराज हुए ‘राम’, जानें क्यों ?

0

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में संपन्न हुए राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की चारों तरफ चर्चा हो रही है, इस भव्य आयोजन ने देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों को भी आकर्षित करने का काम किया. इस कार्यक्रम में देश, विदेश, कला, खेल, फिल्‍म और उद्योग क्षेत्र की सैकड़ो हस्तियों को आमंत्रित किया गया था. ऐसे में रील के रामायण के राम, सीता, लक्ष्मण यानी अरूण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था. इन सबके बीच आखिर क्‍या वजह रही अरुण गोविल नाखुश रहे.

आपको बता दें कि, रामायण की स्टार कास्ट प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से कुछ दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गयी थी. इसके चलते वे इस भव्य और ऐतिहासिक पल के साक्षी बन सकें. लेकिन इस आयोजन के पश्चात रील के राम का बयान सामने आया है. इसमें इस आयोजन को लेकर नाराजगी जताई है. आइए जानते है क्या है ऐसी वजह जो नाखुश हुए रील के राम…..

क्यों नाराज हुए राम ?

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अरूण गोविल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होने निराशा जाहिर की है. उन्होने इस निराशा की वजह प्रभु राम का दर्शन न मिलना बताया है. मीडिया से बातचीत के दौरान अरूण गोविल ने कहा है कि, वे पूरे मन से इस भव्य समारोह में शामिल होने पहुंचे थे और राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा भी बने, लेकिन इसके बाद भी उन्हें रामलला के दर्शन नहीं मिल पाए.

”सपना तो पूरा हुआ, लेकिन नहीं हो पाए दर्शन”

इसके आगे अरुण गोविल ने कहा है कि, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर उन्हे बहुत खुशी हुई. उन्हे इस पूरे आयोजन को अलौकिक बताया है लेकिन इसके साथ ही रामलला के दर्शन को लेकर बोलते हुए उन्होने कहा है कि, भइया, सपना तो पूरा हो गया था, लेकिन मुझे दर्शन नहीं हुए. दर्शन करने के लिए अयोध्या फिर कभी आऊंगा.”

Also Read: Bollywood: पलायन कर मुंबई आया था बॉलीवुड का यह मशहूर अभिनेता

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इन हस्तियों ने की शिरकत

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी के अलावा अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनोट, अनुपम खेर, रोहित शेट्टी, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, श्रीराम नेने, जैकी श्रॉफ, विवेक ओबेरॉय और सुभाष घई भी शामिल हुए. वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से चिरंजीवी, रजनीकांत, राम चरण और सुमन भी शामिल हुए. इसके साथ ही संगीत जगत से शंकर महादेवन, सोनू निगम और अनु मलिक भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की थी.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More