Bollywood: पलायन कर मुंबई आया था बॉलीवुड का यह मशहूर अभिनेता

0

Bollywood: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और नवाबों के खानदान के दामाद कुणाल खेमू कौन नहीं जानता है. बेहद कम उम्र से बॉलीवुड में पांव जमाने वाले अभिनेता कुणाल खेमू ने नसीरूद्दीन शाह की फिल्म सर से अभिनय की शुरूआत की थी. बाद में आमिर खान की फिल्म राजा हिन्दुस्तानी से उन्हें पहचान मिली थी. बताते हैं कि पर्सनल लाइफ में खेमू ने काफी संघर्षों का सामना किया है. एक इंटरव्यू के दौरान कुणाल खेमू ने बड़ा खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वह कश्मीरी पंडित है.

उजड़ा घर देख क्यों खुश हुए थे कुणाल खेमू?

इंटरव्यू के दौरान खेमू ने जिस बात का खुलासा किया है यह बात फैंस को शायद ही पता रही होगी कि वह कश्मीरी पंडित है. बताते हैं कि साल 1989 से पूर्व उनका पूरा परिवार कश्मीर में रहा करता था. लेकिन फिर कश्मीर के बिगड़े हालात और तनावपूर्ण माहौल में उनका घर बम धमाके में उड़ा दिया गया था. कुणाल बताते हैं कि वह धमाका इतना जोरदार था कि वे खुद अंदर तक हिल गए थे.

इस धमाके में घर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा था. जिस वक्त यह धमाका हुआ उस समय वे काफी छोटे थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था आखिर यह सब हो क्या रहा है ? अपनी नादानी का किस्सा बताते हुए कुणाल खेमू कहते हैं कि धमाके के बाद उजड़ चुके घर को जब टीवी पर दिखाया गया तो वह खुश हो गए थे कि टीवी पर उनका घर दिखाया जा रहा है. वे लोग फेमस हो रहे है.

25 साल बाद गए कश्मीर

कश्मीर में बढ़ते तनाव की वजह से खेमू के पूरे परिवार को मजबूरी में अपना घर अपना शहर छोड़ कर मुंबई आना पड़ा था. वे बताते है कि कश्मीर छूटने का दुख सबसे ज्यादा उनके दादा – दादी को था. वे मुंबई चले तो आए थे लेकिन उनका मन यहां नहीं लग रहा था. इसकी वजह से घाटी में माहौल सामान्य होते ही वे वापस श्रीनगर चले गए लेकिन कुणाल खेमू वापस कश्मीर कभी नहीं गए. फिल्म कलंक की शूटिंग के दौरान उन्हें कश्मीर जाने का मौका मिला था तो वे काफी खुश हुए थे. बताया कि 25 साल बाद कश्मीर पहुंचकर काफी अच्छा लग रहा था. क्योंकि अपने लोगों से मिलना, कश्मीरी भाषा में बात करने का अपना अलग ही सुकून है.

Also Read: फिल्म ”Emergency” को लेकर सामने आयी बड़ी अपडेट

कुणाल खेमू वर्कफ्रंट

वहीं यदि बात करें कुणाल खेमू के वर्कफ्रंट की तो वे अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक आमिर खान और अजय देवगन के साथ ‘हम हैं राही प्यार के’ ‘गोलमाल’ और सलमान खान के साथ ‘जख्म’ और ‘जुड़वां’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वे ‘कलयुग’ और ‘ट्रैफिक सिग्नल’ जैसी फिल्मों में मुख्य कलाकार की भूमिका अदा करते हुए नजर आए.

इसके अलावा उन्होंने मल्टीस्टारर फिल्मों में भी अभिनय किया है जिनमें गोलमाल-2, गोलमाल-3 और गो गोवा गॉन जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा ओटीटी की वेबसीरिज ”अभय” में भी वे मुख्य भूमिका अदा करते नजर आए हैं. इस वेबसीरिज में पुलिस वाले की भूमिका में कुणाल खेमू को काफी पसंद किया गया है.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More