सपा की कार्यकारिणी बैठक आज, सीट बंटवारे पर होगा अंतिम फैसला

0

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी पार्टियों ने तैयारियां भी तेज कर दी है। वोटर्स को साधने से लेकर दूसरे दलों में में सेंध लगाने की पूरी कोशिशें हो रही हैं। इसके साथ ही पार्टी के अंदर कार्यकारिणी की बैठक से लेकर संगठन के बदलाव की भी सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। समाजवादी पार्टी गठबंधन को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है। सपा की इस बैठक में बसपा के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर भी बातचीत हो सकती है। समाजवादी पार्टी होने वाले लोकसभा चुनाव में किन-किन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी इस भी चर्चा होने की उम्मीद है।

सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला आज

समाजवादी पार्टी के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बूथों को मजबूत करने से लेकर कार्यकर्ताओं को भी चुनाव से संबंधित कई बिंदुओं को लेकर निर्देशित किया जाएगा। सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने बताया कि बसपा के साथ सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Also Read : पुलिस ने 15 किलो सोने की तस्करी के आरोप में कांग्रेस नेता को दबोचा

कार्यकारिणी की बैठक में ये भी तय होना है कि समाजवादी पार्टी होने वाले लोकसभा चुनाव में किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मालूम हो कि अखिलेश यादव ने पहले ही एलान कर दिया था कि कन्नौज सीट से इस बार वो खुद चुनाव लड़ेंगे और मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से। वहीं कन्नौज सांसद डिंपल यादव 2019 में चुनाव नहीं लड़ेंगी।

पिछले नतीजों को ध्यान में रखकर होगा सीटों का बंटवारा

लोकसभा चुनाव के लिए जो गठबंधन की बिसात बिछाई जा रही है उसमें कांग्रेस को शामिल किया जाएगा या नहीं इस पर अभी बसपा और सपा की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। वहीं अगर बात करें सीटों के बंटवारे को लेकर तो सपा उन सीटों पर चुनाव लड़ना लड़ना चाहती है जहां पिछले चुनावों में वो दूसरे नंबर पर रही थी।

कुछ सीटों पर सपा-बसपा दोनों की नजरें

वहीं ऐसी और भी कुछ सीटे हैं जिसपर बसपा की नजर रहेगी जहां उसके उम्मीदवार दूसरे नंबर पर थे। ऐसे में लखनऊ के मोहनलालगंज सीट से बसपा के उम्मीदवार आरके चौधरी पिछली बार दूसरे नंबर पर थे जो अब सपा में शामिल हो चुके हैं।

Also Read :  ‘सभी जिलों में जनहानि रोकने के लिए प्रशासन कड़े प्रबंध करे’-CM योगी

ऐसे में सपा यह चाहती है कि मोहनलालगंज से आरके चौधरी को टिकट दिया जाए। वहीं कांग्रेस को इस बार गठबंधन में कितनी सीटें दी जाएं इस पर भी मंथन हो सकता है क्योंकि पिछली बार कांग्रेस से सिर्फ सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही जीत हासिल कर पाए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More