'मैं अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी मेरी विजय' : कुमार विश्वास

0

आम आदमी पार्टी (आप) की स्थापना के पांच साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सबकी निगाहें नेता और कवि कुमार विश्वास पर टिकी थीं। दिल्ली स्थित ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सम्मेलन शुरू होने से ठीक पहले विश्वास ने अपने मन की बात ट्वीट के माध्यम से कह कर पार्टी नेतृत्व को इस बात का अहसास करा दिया है कि वह इस सार्वजनिक मंच से अपने मन की पीड़ा देश भर से जुट रहे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं तक जरूर पहुंचाएंगे। जब कुमार विश्वास रामलीला मैदान में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में मंच पर पहुंचे तो अपने मन की भड़ास जमकर निकाली।
उन्होंने कहा, ‘मुझे अपमानित कर पार्टी छोड़ने पर मजबूर करने की साजिश रची जा रही है। मैं इस मंच के माध्यम से सूचित करना चाहता हूं कि मैं अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी मेरी विजय है।’
अहंकारी रवैया अपनाने का आरोप
पार्टी नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की बात न सुनने और अहंकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग दूसरे दलों से आकर आम आदमी पार्टी को उसके मकसद से दूर कर रहे हैं। विश्वास ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘मुझे पांच-छह महीनों में पहली बार बोलने का मौका मिला है। पिछले पांच महीनों की संवादहीनता के कारण जितनी बेचैनी मुझे हुई है वह मैं समझ सकता हूं और जिन्हें पांच साल से बोलने नहीं दिया गया उन्हें कितनी बेचैनी होगी।’

Also Read: नाहरगढ़ किले में लाश मिलने के मामले में नया मोड़

उन्होंने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को भी वापस लाने की उम्मीद जताते हुए कहा कि पार्टी के कुछ ईमानदार संस्थापक सदस्य गलतफहमियों, संवादहीनता और अहंकार की वजह से छोड़ कर गए थे। उन्हें फिर से राजनीति के बदलाव के इस आंदोलन से जोड़ना होगा। केजरीवाल की गैरमौजूदगी में विश्वास ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ भी की।
उन्हें भाजपा का एजेंट बताने वाले पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान के आरोपों का भी जवाब देते हुए विश्वास ने कहा, ‘कुछ षडयंत्रकारी हमारे बारे में कहते हैं कि हम दूसरे दल में चले जाएंगे। उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मैं कही नहीं जाऊंगा, आप में रहकर ही अंदर और बाहर के आंदोलन को सुचारू रखूंगा, क्योंकि हमारे लिए राजनीति का पहला और अंतिम पड़ाव आमा आदमी पार्टी ही है।’
गोपाल राय का जवाब 
हालांकि पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने विश्वास के आरोपों का परोक्ष जवाब देते हुए कहा, ‘कुछ धोखेबाज लोग मीर-जाफर की शक्ल में अभी भी पार्टी में मौजूद हैं उन्हें बाहर करने की जरूरत है। उनकी जुबान पर देशभक्ति होती है और दिल में सांसद विधायक बनने की लालसा होती है। कुछ लोग पार्टी संयोजक का पद मांगते हुए आप छोड़ कर चले गए।’ राय ने कहा कि पार्टी में बैठे मीर-जाफरों से भी हमें लड़ना आता है, लड़ाई अभी शुरू हुई है।
सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के 22 राज्य इकाईयों के लगभग 1500 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इनमें पंजाब से सांसद भगवंत मान, पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आप की अब तक की उपलब्धियों का लेखाजोखा पेश किया।
(साभार- लाइव हिन्दुस्तान.कॉम)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More