मोदी का आग्रह, योग दिवस पर परिवार संग लें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश की जनता से आग्रह किया कि वे 21 जून को अपने परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ योग करते हुए तस्वीरें लें और उन्हे पोस्ट करें। मोदी ने लोगों से आगामी योग कार्यक्रम के बारे में जागरूकता फैलाने की बात कही।
उन्होंने इस अवसर को एक नया आयाम देने के लिए लोगों से तस्वीरें ‘नरेंद्र मोदी एप’ या ‘माई जीओवी’ पर भी अपलोड करने के लिए कहा।
also read : जानें, कब और क्यों मनाते हैं रमजान
मोदी ने भूतकाल, वर्तमान और भविष्य का अद्भुत संयोजन बताते हुए कहा कि “दादा-दादी, माता-पिता और बच्चे एक साथ योग करें और तस्वीरें अपलोड करें। यह कल (बीती हुआ), आज और कल (आने वाला) का अद्भुत मेल होगा।” उन्होंने कहा, “ये तस्वीरें सुनहरे कल की पहचान होंगी।”
मोदी ने उस शख्स का आभार जताया, जिसने उन्हें यह सुझाव दिया था। मोदी ने कहा कि उन्हें लगता है कि ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान एक बहुत ही प्रेरक अनुभव साबित हुआ है और तीन पीढ़ियों का साथ में योग करते हुए तीन तस्वीरें पोस्ट करने का अभियान देश और दुनियाभर में जिज्ञासा पैदा करेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)