क्या पीएम का ‘मिशन शक्ति’ पर भाषण है आचार संहिता का उल्लंघन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उपग्रह भेदी मिसाइल के सफल इस्तेमाल की जानकारी देश को देना चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में है या नहीं? इस पर चुनाव अयोग ने जांच बैठाई है।

आयोग के अनुसार, आयोग ने वैज्ञाानिकों की इस उपलब्धि का चुनावी लाभ लेने के लिये प्रधानमंत्री द्वारा देश को संबोधित करने की विभिन्न दलों की शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच के लिये समिति का गठन किया है।

सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र-

बता दें कि माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि चुनाव के दौरान पीएम ने वैज्ञानिकों की उपलब्धि का राजनीतिक लाभ लेने के लिये देश को संबोधित किया और यह आचार संहिता का उल्लंघन है। साथ ही येचुरी ने पूछा कि क्या पीएम ने आयोग से अनुमति लेकर देश को संबोधित किया।

इससे पहले प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद आयोग के सूत्रों ने बताया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन संबंधी मामले चुनाव आचार संहिता के दायरे में नहीं आते।

पीएम मोदी ने देश को किया था संबोधित-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मिशन शक्ति’ की उपलब्धियों को देशवासियों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत अंतरिक्ष में उपग्रह को मार गिराने की क्षमता हासिल करने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है।

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति की कामयाबी पर बोले जेटली – पिछली सरकार ने नहीं दिखाई थी इच्छाशक्ति

यह भी पढ़ें: अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बना भारत : पीएम मोदी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)