लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र में एक बार फिर साधुओं की हत्या से दहल गया। इस बार नांदेड में एक साधु और सेवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या गलारेत कर की गई है। हाल ही में पालघर में दो साधुओं की हत्या हुई थी।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नांदेड के उमरी तालुका के नागठाना में बदमाशों ने शनिवार रात को बाल ब्रह्मचारी शिवाचार्य की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक शिवाचार्य के शव के पास ही भगवान शिंदे नाम के शख्स की भी लाश मिली है। दोनों के शव घर के बाथरूम के पास मिले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बीते महीने महाराष्ट्र के पालघर के गडचिंचले गांव में भीड़ ने दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: अंधविश्वास : कोरोना के चलते किशोरी ने जीभ काट शिव मंदिर में चढ़ाया!
यह भी पढ़ें: बच्चा चोर समझ कर बुजुर्ग साधु को लोगों ने पीटा, मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]