नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की नम्रता ने रचा इतिहास, बनीं IAS
कहते हैं जैसा जहां का वातावरण होगा वहां पर वैसी ही लोगों की विचारधारा होगी। लेकिन इस बात में कहां तक हकीकत है ये हम आपको बताएंगे कि कैसे एक लड़की ने वो कर दिखाया जो वहां के लोगों और पूरे देश के लोग ये महज एक कोरी कल्पना ही समझते थे। दरअसल छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य जिसका नाम आते ही हमारे दिलो-दिमाग में सिर्फ एक ही तस्वीर उभर कर आती है और वो है नक्सलवाद।
इसके अलावा हम इस राज्य की तस्वीर में कुछ भी नहीं देखते हैं। लेकिन इसी खून-खराबे वाले राज्य में एक लड़की ने अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे बड़ी परीक्षा को पास करके दिखाया है। जी हां देश की सबसे बड़ी परीक्षा यानी की आइएएस, छत्तीसगढ़ के सबसे प्रभावित इलाकों में शुमार रखने वाला बस्तर जिले के दंतेवाड़ा की नम्रता ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है। नम्रता ने परीक्षा में 99वीं रैंक हासिल की है।
शुरुआती शिक्षा
दंतेवाड़ा से उन्होंने अपनी 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद उन्होंने शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग कर UPSC के एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी शुरू कर दी।
मुश्किलों से लड़ाई कठिन थी
खबरों के मुताबिक नम्रता ने बचपन से लेकर अब तक काफी मुश्किलें देखी हैं। लेकिन इन सब मुश्किलों के बाद भी वो हमेशा यही सपना देखती थी कि एक दिन वो देश की सबसे बड़ी परीक्षा को पास कर देश की सेवा करेंगी। उनके इस हौसले के आगे सारी मुश्किलों ने दम तोड़ दिया। नम्रता बस्तर समेत आदिवासियों की सेवा करना चाहती हैं।