EC का BJP को आदेश, ‘नमो टीवी’ से हटे कंटेंट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनाव आयोग से बड़ा झटका मिला है। आयोग ने ‘नमो टीवी’ से बिना इजाजत दिखाई जा रही साम्रगी को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, ‘नमो टीवी’ पर बिना इजाजत डाला गया कंटेंट पूरा हटाया जाए। हालांकि आयोग ने इस पर बैन नहीं लगाने का फैसला किया है।
EC का आदेश-
‘नमो टीवी’ के संबंध में चुनाव आयोग ने लिखा, ‘नमो टीवी और उसका कंटेंट एक राजनीतिक दल की तरफ से प्रायोजित है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के 13 अप्रैल 2004 के आदेश के आधार पर 15 अप्रैल 2004 को जारी किए चुनाव आयोग के दिशा—निर्देश इस चैनल पर लागू होंगे। इसलिए नमो टीवी पर प्रसारित होने वाले हर विज्ञापन, कार्यक्रम और राजनीतिक कंटेंट का प्रसारण से पहले एमसीएससी कमेटी से सत्यापित होना अनिवार्य है।’
31 मार्च को लांच हुआ ‘नमो टीवी’-
बता दें कि 31 मार्च को ‘नमो टीवी’ लांच हुआ था। इसके लोगो (चिन्ह) में प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा इस्तेमाल किया गया था। इसमें नरेंद्र मोदी की लाइव रैलियों के साथ-साथ उनके भाषण भी प्रसारित किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘नमो टीवी’ को लेकर EC सख्त, सरकार से मांगा जवाब
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का PM मोदी को डिबेट चैलेंज!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)