17 अक्टूबर को हरियाणा सीएम पद की शपथ लेगें नायब सिंह सैनी….
हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल कर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, ऐसे में हरियाणा के सीएम पद के लिए नायब सिंह सैनी आगामी 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण करने वाले हैं. इस शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं, इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 में प्रातः 10 बजे किया जाएगा. वहीं इस शपथ ग्रहण में पीएम मोदी समेत बीजेपी राज्यों के सीएम के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहने वाले हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि, यह शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाला है.
इसको लेकर केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि, “हमें प्रधानमंत्री की मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे.” नायब सिंह सैनी ने भी पिछले दिन दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी. जिला स्तर की समिति हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटी है. हाल ही में दिल्ली में सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी, केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी उनकी भेंट हुई.
खट्टर को रिप्लेस करके बने नायब सीएम
बीते मार्च महीने में नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर को रिप्लेस करके सीएम पद की कुर्सी संभाली थी, ऐसे में यह दूसरी बार होगा जब वे राज्य के सीएम पद की कुर्सी संभालेंगे. वही आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सैनी की नियुक्ति ने प्रदेश की राजनीति में नया मोड लाया था, जिसमें सैनी के ओबीसी समुदाय से होने की वजह बीजेपी ने राज्य में सामाजिक समीकरणों को ध्यान में लाया है.
Also Read: दुर्गापूजा का चंदा मांगने पर दुकानदारों ने फेंका तेजाब, 5 लोग जख्मी...
पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई बीजेपी
सामाजिक समीकरण की रणनीति से बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतीं है, यह बीजेपी की लगातार तीसरी सरकार होगी. बीजेपी ने बॉर्डरलाइन वाली परिस्थितियों से जीत हासिल हुए चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को पलट कर रख दिया है. कांग्रेस की पराजय के साथ-साथ जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) भी कमजोर हो गईं वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने सिर्फ दो सीटें जीतीं है.