उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए यूपी पुलिस तत्पर है। इसके लिए योगी के प्रदेश में पुलिस ने अब एफआईआर की होम डिलिवरी शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव शुक्रवार को कुछ ऐसा ही ऐलान करते नजर आए।
"गलियों व मोहल्लों में #lockdown का उल्लंघन करने वालों को FIR की Home Delivery"
जनपदवासियों से अनुरोध है कि यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो आप 9690112112 पर उसकी विडियो बनाकर भेंजे, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। #StayAtHome #IndiaFightsCorona @CMOfficeUP @News18UP pic.twitter.com/2IwVBFo7Cz
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) April 3, 2020
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद मुहल्लों में पहुंच। यहां उन्होंने ऐलान किया कि कई दिनों से समझाने के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं, इसलिए अब जो बाहर मिला, उसका वीडियो बनाकर, एफआईआर दर्ज की जाएगी और उसके घर पर उसे सौंपी जाएगी। यही नहीं जो एफआईआर नहीं लेंगे, उनके घरों पर इसे चस्पा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना : पुलिस के मददगार बने कैदी!
पूरे देश में लॉकडाउन-
FIR की होम डिलीवरी: #COVID2019 के दृष्टिगत देश में #Lockdown21 लागू है, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मुजफ्फरनगर पुलिस उनके घर पर FIR चस्पा कर रही है।#StayHome #StaySafe #IndiaFightsCornona @CMOfficeUP @Uppolice @dgpup @News18UP @ANINewsUP @aajtak @ZEEUPUK @AwasthiAwanishK pic.twitter.com/sGRmu7xvgS
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) April 4, 2020
एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि गली के सभी लोग ध्यान दें। 8 दिन हो गए आप सभी लोगों को प्यार से समझाते हुए, बताते हुए कि ये लॉकडाउन आप लोगों की सेहत के लिए है। पूरे देश में लगा हुआ है। अपने घरों में रहिए, लेकिन आप नहीं मान रहे हैं।
पुलिस आती है तो आप घर में घुस जाते हैं, फिर बाहर आ जाते हैं। जैसे हम कोई आपकी जान के दुश्मन हैं। हम चौबीस घंटे क्यों घूम रहे हैं? इसीलिए घूम रहे हैं न कि पूरे विश्व में कोरोना की समस्या है। हजारों लोग पूरी दुनिया में मर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: नोएडा: दिख रहा है पुलिस-प्रशासन का टीमवर्क, टूटेगा कोरोना की चेन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]