मुजफ्फरनगर पुलिस ने लाखों की कीमत के नशीले पदार्थ के साथ 3 तस्कर दबोचे
मुजफ्फरनगर पुलिस ने क्षेत्र के बुढ़ाना शहर से तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों की पहचान जहीर, साजन शर्मा के तौर पर हुई है, दोनों बिहार के मूल निवासी हैं। वहीं तीसरे आरोपी की पहचान बुढ़ाना निवासी इस्लाम के रूप में हुई है।
उन्हें मंगलवार / बुधवार की रात को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 07 लाख की चरस जब्त की।
थाना बुढ़ाना :- "07 लाख की चरस सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार"
अभियुक्तगण नेपाल से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर उसे हरियाणा, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में करते थे सप्लाई।
बरामदगी-
*20 किलो 500 ग्राम चरस (कीमत लगभग 7 लाख रुपये) @CMOfficeUP @Uppolice @AwasthiAwanishK @dgpup pic.twitter.com/yL6t4iLgtf— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) September 15, 2020
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नेपाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि तीनों को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रोका और उनके पास से ड्रग्स जब्त किया गया।
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ड्रग्स की सप्लाई करते थे और इसकी तस्करी नेपाल से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में की जाती थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चों द्वारा ड्रग लेना खतरनाक : राणा दग्गुबाती
यह भी पढ़ें: सुशांत की मौत पर फर्जी टेसुआ बहाने वाले पोल खुलने से परेशान…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]