यूपी के कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की गई. इस दौरान कुछ मस्जिदों से युवाओं को लेकर एक अपील की गई. इस अपील में कहा गया कि वे केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के लिए अपना-अपना आवेदन करें और अग्निवीर बनकर देश सेवा के भागीदार बने. युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. यतीम खाना चौराहा स्थित नानपारा मस्जिद के इमाम मौलाना मेराज अशरफी ने कहा ‘आप लोग अपने बेटों को इसके लिए आवेदन कराएं. यह युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जहां न सिर्फ उनके लिए रोजगार है, बल्कि देश की सेवा करने का एक अवसर भी है.’
उधर, सुन्नी उलमा काउंसिल के महामंत्री हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा ‘अग्निपथ सेवा को लेकर विवाद में पड़ने की जरूरत नहीं है. भले ही अग्निपथ 4 वर्ष के लिए है. लेकिन, इसके बाद भी तमाम अवसर खुले हुए हैं. काउंसिल की ओर से तमाम मस्जिदों में युवाओं को आवेदन करने के लिए अपील की गई है. यह देश की सेवा से भी जुड़ा है. हमें न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि मुल्क की खिदमत करने का भी अवसर प्राप्त होगा.’
बता दें बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हुई हिंसा भड़की थी. इस बवाल में उपद्रवियों ने पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया था. हिंसा के दौरान कई पेट्रोल बम फेंके गए थे. जांच के बाद पता चला कि हिंसा से ठीक पहले पेट्रोल पंपों से पेट्रोल खरीदा गया था. इस विवाद की शुरुआत बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी को लेकर हुई थी. उनके बयान के विरोध में कानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजार बंद बुलाया था. इसी दौरान दुकानों को बंद कराए जाने को लेकर बवाल हो गया था, जिसके बाद हिंसा भी हुई थी.