यूपी: मुस्लिम दंपति ने अपनाया हिंदू धर्म, रहमान बना रमन, भगवा पटका पहनाकर विहिप ने किया अभिनंदन

Saharanpur Muslim Couple Hindu Religion
Saharanpur Muslim Couple Hindu Religion

यूपी के सहारनपुर में मुस्लिम दंपति ने इस्लाम छोड़कर घर वापसी की और हिंदू धर्म अपना लिया है. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने पुराना आवास विकास स्थित शिव मंदिर में उन्हें पूजा अर्चना करा कर हिंदू धर्म स्वीकार कराया. विहिप के विभागाध्यक्ष शिव कुमार गौड़, महानगर मंत्री अनुज शर्मा ने रामनामी भगवा पटका तथा फूलमाला पहना कर उनका अभिनंदन किया.

हरिद्वार के ज्वालापुर के मोहम्मद केंटवाडा के मूल निवासी रहमान काफी समय से सहारनपुर के शेखपुरा कदीम में अपनी पत्नी शाहीन और बेटी आयत के साथ रह रहे हैं. बीते शुक्रवार को रहमान ने पत्नी और बेटी के साथ इस्लाम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म को अपना लिया है.

Also Read: यूपी: हिंदू लड़कों से शादी कर मुस्लिम लड़कियों ने बदला धर्म, बोलीं- इस्लाम में सम्मान नहीं, तीन तलाक बोलकर हलाला करते हैं

आवास विकास के शिव मंदिर में हुए धार्मिक कार्यक्रम में आचार्य पंडित प्रशात वशिष्ठ ने धार्मिक विधि विधान के साथ हवन, पूजन कर हिंदू सनातन धर्म स्वीकार कराया.

हिंदू धर्म में आने के बाद रहमान का नाम रमन, उसकी पत्नी शाहीन का नाम हरियान और बेटी आयत का नाम मुस्कान रखा गया. हरियान (शाहीन) ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के प्रोत्साहन पर उन्होंने बिना किसी लालच व दवाब अपनी स्वेच्छा से हिंदू धर्म स्वीकार किया है.

 

Also Read: यूपी: मुस्लिम परिवार की घर वापसी, 8 वर्ष बाद इस्लाम छोड़ फिर से अपनाया हिंदू धर्म