यूपी: सुभासपा कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, बृजेश पाठक से मिले ओपी राजभर

0

यूपी की राजधानी लखनऊ में पार्क रोड स्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बीते शुक्रवार को कार सवार कुछ संदिग्धों ने सुभासपा कार्यालय के फोटो भी खींचे. इस मामले में सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने पुलिस आयुक्त व हजरतगंज थाने में शिकायती पत्र भेजा है. वहीं, सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक से लखनऊ में मुलाकात की. अब इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

अरुण राजभर के मुताबिक, दोपहर करीब 12:25 बजे 4 अज्ञात व्यक्ति पार्टी कार्यालय के फोटो खींच रहे थे. कार्यालय प्रभारी बाहर निकले तो सुना कि वह आपस में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के बारे में बात कर रहे थे. टोकने पर कार स्टार्ट कर भाग निकले. इस दौरान भी उन्होंने वीडियो बनाया था. उन्होंने बताया कि इससे पहले इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. तहरीर में कार नंबर भी बताया गया है.

SBSP Office Omprakash Rajbhar Deputy CM Brajesh Pathak

 

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, पार्क रोड स्थित सुभासपा कार्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. कार नंबर के आधार पर संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है. पार्टी कार्यालय के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

Also Read: कांग्रेस में वापसी करेंगे गुलाम नबी आजाद! भारत जोड़ो यात्रा के बाद तय होगी रणनीति

दूसरी तरफ, शनिवार को डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक के लखनऊ स्थित आवास पर ओमप्रकाश राजभर ने उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं की ओर से काम को लेकर मुलाकात बताई जा रही है. राजभर ने कहा कि इस मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं हैं. आने वाले समय में गठबंधन को लेकर खुलासा होगा. वहीं, बृजेश पाठक ने भी इसे मुलाकात को पर्सनल संबंध बताया है. पाठक ने कहा कि गठबंधन के लिए सही मंच का इंतजार करिए.

 

Also Read: मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, धर्मांतरण, लव जिहाद, मदरसा सर्वे और OBC आरक्षण को लेकर कही ये बातें

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More