दास्तान-ए-दिसंबर: हर गुजरते साल में इस माह का हाल, जानें प्रमुख घटनाएं

0

पिछले 24 घंटों में दिसंबर के महीने में दो झटके लगे. पहला ब्राजील के दिग्‍गज फुटबॉलर पेले का निधन हुआ था और दूसरा पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का देहावसान हो गया था. इसके अलावा, युवा भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार उत्‍तराखंड के रुड़की में हादसे का शिकार हो गई. वहीं, दिसंबर के महीने में टीवी एक्‍ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सुसाइड किया था, जिसके रोज नए अपडेट आ रहे हैं. झारखंड की एक्ट्रेस रिया कुमारी की गोली मारकर हत्‍या भी हफ्ते भर के भीतर ही हुई है. साल 2022 के इस दिसंबर हमने कई मशहूर हस्तियों को गंवाया है.

इन सबके बीच, कोरोना वायरस की ताजा लहर ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में लाशों का अंबार लगा दिया. हर बार दिसंबर में जब दुनिया नये साल के स्‍वागत की तैयारियों में लगी होती है तो कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिससे मन परेशान हो जाता है.

30 दिसंबर, 2022 की 3 प्रमुख घटनाएं…

1- इस तारीख को महानतम एथलीट्स में से एक पेले के निधन की खबर आई. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. पेले 82 साल के थे. पेले को फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उनके निधन के बाद से ही फुटबॉल जगत में शोक की लहर है. ब्राजील में तो सरकार ने 3 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर दिया है.

2- सुबह होते ही पता चला कि पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन गुजर चुकी थीं. दो दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने पर उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती किया गया था. मां की बीमारी की खबर मिलते ही पीएम मोदी घर के लिए रवाना हुए थे. वहीं, मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने उनका अंतिम संस्‍कार किया और फिर वापस सरकारी कामों में लग गए.

3- पीएम मोदी की मां के निधन के बाद तड़के ही रात के भारतीय टीम के विकेटकीपर/बल्‍लेबाज ऋषभ पंत की कार का भयानक एक्‍सीडेंट हो गया था. उत्‍तराखंड के रुड़की के बाद हादसे में पंत को खासी चोटें आई हैं. राहत की बात रही कि वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

देखें कुछ और घटनाएं…

3 दिसंबर, 1915 को भूटान और अरुणाचल प्रदेश में भयानक भूकंप आया था. जिसमें 170 लोग मारे गए और हजारों विस्थापित हुए थे.
5 दिसंबर, 1943 को जापानी विमान ने कोलकाता में बम बरसाए थे.
27 दिसंबर, 1975 को स्‍वतंत्र भारत के इतिहास की सबसे बड़ी खान दुर्घटना घटी थी. धनबाद के चासनाला स्थित माइन में बना रिजर्वायर टूट गया और बाढ़ आ गई थी. इस हादसे में 350 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
3 दिसंबर, 1984 को भोपाल में यूनियन कार्बाइड की फैक्टरी से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था. इसमें 3 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. इसका असर लाखों लोगों पर पड़ा था.
6 दिसंबर, 1992 को हिंदू कारसेवकों ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहा दी थी. इसके बाद देश के कई हिस्सों में दंगे भड़क उठे थे.
23 दिसंबर, 1995 को हरियाणा के सिरसा जिले में डीएवी पब्लिक स्‍कूल के पुरस्कार वितरण समारोह में आग लगी थी. इस दौरान कम से कम 400 लोगों की मौत हुई और 150 से ज्यादा घायल हुए थे.
24 दिसंबर, 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. कई दिन चली बातचीत के बाद जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को रिहा किया गया था. पूरे प्रकरण के दौरान एक व्‍यक्ति की मौत हुई और 17 यात्री घायल हुए थे.
13 दिसंबर, 2001 को भारत के संसद भवन पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इसमें 9 लोग मरे और 18 घायल हुए थे.
26 दिसंबर, 2004 को हिंद महासागर में सुनामी आई थी. भारत, श्रीलंका और इंडोनेशिया में लाखों लोग मारे गए थे.
14 दिसंबर, 2011 को पश्चिम बंगाल में जहरीली शराब पीने से 166 लोगों की मौत हुई थी.
16 दिसंबर, 2012 को नई दिल्‍ली में चलती बस में ‘निर्भया’ का गैंगरेप हुआ था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जिसको लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए थे.
8 दिसंबर, 2021 को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्‍टर हादसे में मौत हुई थी. हादसे में उनकी पत्नी और 10 अन्य सहयात्री भी मारे गए थे.

प्रमुख हस्तियों के निधन…

15 दिसंबर, 1950– सरदार वल्‍लभभाई पटेल
31 दिसंबर, 1971– विक्रम साराभाई
25 दिसंबर, 1972– सी. राजगोपालाचारी
24 दिसंबर, 1973– पेरियार ईवी रामास्वामी
28 दिसंबर, 1977– सुमित्रानंदन पंत
3 दिसंबर, 1979– मेजर ध्यानचंद
13 दिसंबर, 1986– स्मिता पाटिल
25 दिसंबर, 1994– जैल सिंह
26 दिसंबर, 1999– शंकर दयाल शर्मा
11 दिसंबर, 2004– एमएस सुब्बालक्ष्मी
23 दिसंबर, 2004– पी वी नरसिम्हा राव
12 दिसंबर, 2005– रामानंद सागर
3 दिसंबर, 2011– देव आनंद
11 दिसंबर, 2012– रविशंकर
27 दिसंबर, 2013– फारूख शेख
8 दिसंबर, 2021– जनरल बिपिन रावत

 

Also Read: Year Ender 2022: इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए है ये लोग, जानें क्यों रहे चर्चा में

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More