यूपी: मुस्लिम परिवार की घर वापसी, 8 वर्ष बाद इस्लाम छोड़ फिर से अपनाया हिंदू धर्म

0

यूपी के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम परिवार के 5 सदस्यों ने इस्लाम छोड़कर घर वापसी की और हिंदू धर्म अपना लिया है. योग साधना यशवीर आश्रम में परिवार को पूरे विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म में वापसी कराई गई. इसके साथ ही, परिवार के लोगों का नया हिंदू नामकरण किया गया है. स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि इस परिवार ने 8 वर्ष पहले हिंदू धर्म छोड़ इस्लाम अपना लिया था.

दरअसल, घर वापसी करने वाला ये मुस्लिम परिवार पहले सैनी परिवार हुआ करता था. ये लोग बिजनौर में रहते थे. समय के साथ ही इस परिवार को अपने धर्म, रीति-रिवाज और संस्कारों की याद आई तो बुधवार (19 अक्टूबर) को स्वेच्छा से उन्होंने हिंदू धर्म में वापसी कर ली. वेद मंत्रों के साथ विधि-विधान से उन्होंने पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने आश्रम की परिक्रमा की. घर वापसी के दौरान परिवार के सदस्यों पर गंगाजल का छिड़काव कर उनका शुद्धिकरण किया गया. इस दौरान आश्रम में मौजूद लोगों ने परिवार पर पुष्पवर्षा भी की.

Muzaffarnagar Muslim Family Hindu
Muzaffarnagar Muslim Family Hindu

हिंदू धर्म में आने के बाद परिवार के सदस्यों के पहले वाले नाम मौ. अहमद (संदीप सैनी), मुस्कान (पूजा सैनी), अरमान (हिमांशु सैनी), सानिया (सीमा सैनी), अलीना (जाह्नवी सैनी) रख लिए. हिंदू धर्म में घर वापसी करने वाले परिवार के मुखिया संदीप सैनी का कहना है कि उनका परिवार अब बहुत खुश है.

Muzaffarnagar Muslim Family Hindu
Muzaffarnagar Muslim Family Hindu

स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि उक्त परिवार उनके संपर्क में आया और मूल धर्म में वापसी की इच्छा जताई. इसलिए उनकी हिंदू धर्म में वापसी कराई है. इनको गंगा जल से आचमन कराकर, जनेऊ पहनाकर, लाल धागे में गले में ॐ पहनाकर, कलावा बांधकर, वेद शास्त्रों व गायत्री मंत्रों और हवन कराकर मुसलमान से फिर से हिन्दू धर्म में वापसी कराई है. इनको फिर से उनके पहले नामों से जाना जाएगा. स्वामी यशवीर ने कहा कि इलाके के मदरसों में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता है. पुलिस-प्रशासन को इसकी जाँच करनी चाहिए.

Also Read: वाराणसी: ब्लैक पाउडर की साजिश का पर्दाफाश, ISIS आतंकी बासित कलाम अरेस्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More