जुए के विवाद में हुई थी हत्या, आरोपित गिरफ्तार

0

वाराणसी के चेतगंज थाने की पुलिस ने बुधवार को लेबर कालोनी चौराहा से अनिच्छित हत्या के आरोपित उपेंद्र कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपेंद्र की दो दिनों से तलाश कर रही थी.
गौरतलब है कि तीन दिन पहले सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में ढेलवरिया स्थित अंबेडकर नगर कालोनी के संतोष पासवान की मौत हो गई थी . परिजनों और बस्ती के लोगों ने चार लोगों पर साजिश के तहत हत्या करने और हत्या को दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाते हुए चौकाघाट पुलिस चौकी का घेराव कर दिया था. साथ ही शव सड़क पर रखकर चौकाघाट-अलईपुर रोड जाम कर दिया था.

Also Read :Akanksha Dubey Case : सात माह बाद मुख्य आरोपित सिंगर समर सिंह जमानत पर रिहा

अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त हुआ था जाम

सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था. इस मामले में परिजनों ने उपेंद्र, विनय, विक्रम और बक्कल पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया कि घटना के पहले संतोष के साथ सभी जुआ खेल रहे थे. संतोष ने जुआ जीता था. उसके रूपये लूटने के लिए शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. इसके बाद दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने बक्कल को गिरफ्तार कर लिया था. अब पुलिस ने दूसरे आरोपित उपेंद्र को गिरफ्तार किया है. उपेंद्र चौकाघाट का निवासी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More