तिहाड़ जेल में ‘टिल्लू ताजपुरिया’ की हत्या, रोहिणी कोर्ट मामले का था मास्टरमाइंड
वाराणसी: दिल्ली तिहाड़ जेल में हुए एक गैंगवार की बड़ी खबर है. यहां पर गैंगवार में टिल्लू तजपुरिया की हत्या कर दी गई है. फिलहाल घटना के बाद से दिल्ली पुलिस ने हड़कंप मच गया है. अभी मामले की जांच करी जा रही है. जानकारी के अनुसार, जेल के अंदर दो गुटों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान गैंगस्टर टिल्लू पर भी जानलेवा हमला किया गया. बाद में तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा जख्मी गैंगस्टर टिल्लू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर बाद में उसकी मौत हो गई.’
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसे मार गिराया। उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही… pic.twitter.com/XlsJMFszYT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
देश के दो बड़े गैंगस्टर और जानी दुश्मन टिल्लू तजपुरिया और जितेंद्र मान उर्फ ‘गोगी’ दोनों ने आपस में भीडके एक-दूसरे का निपटारा कर गए. अब यह सवाल यह होता कि इनके बाद इनके गैंग की बागडोर कौन संभालेगा? हालांकि इन दोनों ही कुख्यात गैंगस्टर के आपस में ही हुए कत्ल के बाद दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान पुलिस ने चैन की सांस ली है, क्योंकि इन चार-पांच राज्यों में इन दोनों गैंगस्टर्स ने तबाही मचा रखी थी. कांट्रैक्ट किलिंग से लेकर रंगदारी, वसूली और अपहरण तक सभी काले कारोबार पर इन्हीं दोनों गैंग का वर्चस्व था.
रोहिणी कोर्ट मामले का था मास्टरमाइंड…
उस दिन दोपहर के वक्त दो शूटर कोर्ट नंबर-207 के भीतर वकीलों वाली ड्रेस में पहुंचे. दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन के हथियारबंद जवान जैसे ही जेल से गोगी को पेश करने के लिए कोर्ट में लेकर पहुंचे, वैसे ही वकील के भेष में वहां पहले से मौजूद दोनों शूटर्स ने गोगी को गोलियों से भून डाला. यह अलग बात है कि उस घटना में कोई और हताहत हो पाता, उससे पहले ही दिल्ली पुलिस के जवानों ने गोगी के दोनों हमलावरों को मौके पर ही मार डाला था.
बता दें कि टिल्लू तजपुरिया को जेल के हाई रिस्क वार्ड में ग्राउंड फ्लोर में बंद करके रखा था. उस पर अन्य गैंग के दीपक, योगेश उर्फ टुंडा , राजेश और रियाज सवा छह बजे हमला किया. आरोपियों ने ग्रिल का एक हिस्सा काटा और फिर उससे, टिल्लू को गोद दिया. ये आरोपी भी आरोपी भी इस फ्लोर के वार्ड में बंद थे.
Also Read: पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर