MBBS छात्र का क़त्ल ! शाम को काटा केक सुबह मिली लाश, जाने कहां
साहिल रामा यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा था
यूपी: तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है. उधर जम्हूरियत का ढोल पीटे जा रहे हैं वो, इधर परदे के पीछे बर्बरीयत है ,नवाबी है. ये आदम गोंडवी की चंद लाइन आज प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सटीक बैठती दिखाई दे रही है. बता दें कि प्रदेश सरकार जहां प्रदेश के कानून का ढिंढ़ोरा पीट रही है, वहीं कहीं न कहीं पुलिस की आंख के नीचे अपराध होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक सनसनी खेज मामला प्रदेश के जनपद कानपुर से सामने आया है जहां यूनिवर्सिटी में एक मेडिकल कालेज में MBBS द्वितीय वर्ष के छात्र की ब्राम्ही से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या हॉस्टल के बेसमनेट में की गयी. जानकारी होने पर पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारी फोर्स लेकर पहुंच गए.
बर्थडे पार्टी में हुआ क़त्ल….
आपको बता दें कि मथुरा के आशा मंडी निवासी साहिल रामा यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा था. बताया गया कि वह ओल्ड बॉयज हॉस्टल में अपने पार्टनर अमित गौतम के साथ रहता था. प्रथम दृष्टता जांच में पता चल कि साहिल का बर्थडे 24 नवंबर को था जो अपने मित्रों के साथ वह शनिवार को मनाने गया था. पार्टी में शराब और नॉनवेज का सेवन किया गया था.
पार्टी के बाद मिली लाश …
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य इकट्ठा किये और जांच की. बताया जा रहा है कि साहिल की हत्या किसी धारदार हथियार से की गयी है.संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि शव का पीएम डॉक्टरों के पैनल से कराया जा रहा है. पीएम की वीडियोग्राफी भी कराई गयी है. जांच में पता चला कि हत्या हॉस्टल में हुई है.
ज्ञानवापी प्रकरण : आज दाखिल हो सकती है एएसआई सर्वे रिपोर्ट
परिवार ने लगाए लापरवाही के आरोप…
परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह शव को लेने के लिए कमिश्नर से मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें नहीं मिलने दिया गया. परिवार के सदस्यों को पुलिस ने अभी तक शव देखने की भी अनुमति नहीं दी है. परिवार के लोग शव का पीएम आगरा में कराना चाहते हैं.