दिल्ली में 350 रुपये के लिए हत्या, लाश पर सनकी हत्यारे ने किया डांस, देखें वीडियो

0

दिल्ली से एक बार फिर रूहकंपा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग सनकी लड़के ने मात्र 350 रूपये के लिए एक युवक की न सिर्फ हत्या की बल्कि उसके शव के साथ जघन्यमता करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि हत्यारे ने एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि पूरे 60 बार चाकूओं से वार करके युवक को मौत के घाट उतार दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी के सिर पर इस हद से खून सवार था कि, उसने नाबालिग की गर्दन काटी और सिर पर लात भी मारी. जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो, उसने लाश के सामने जमकर डांस भी किया. यह पूरी घटना नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मामले की सूचना मिलने पर तत्काल एक्शन में आयी दिल्ली पुलिस ने बुधवार को हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि वह स्कूल से निकल गया है और अपने माता पिता के साथ दिल्ली में रहता है। उसके माता पिता दिन-प्रतिदिन काम करते हैं। जानकारी के अनुसार वह हत्या के दौरान नशे में था। पीड़ित अपनी मां के साथ वहीं जाफराबाद में रहता था।

क्या है हत्या कि वजह

पुलिस ने बताया कि दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे, आरोपी पहले पीडित से बिरयानी खरीदने के लिए 350 रूपए की मांग करता है. आरोपी को पीडित पैसे देने से साफ इंकार कर देता है. इसके बाद दोनों के बीच 350 रूपए के लिए झगड़ा शुरू हो जाता है. यह झगड़ा इतना बढता है कि बात मारपीट तक पहुंच जाती है और फिर आरोपी पीडित का गला दबाकर उसे बेहोश कर देता है.

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना रात लगभग 10 बजकर 20 मिनट की है. आरोपी पीड़ित को घसीट कर एक संकरी गली में लेकर आता है, जहां दूर – दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा होता है. ऐसे सुनसान इलाके में आरोपी पीडित पर चाकू सा वार करने लगाता है. इस दौरान आरोपी युवक के चेहरे, कान और गर्दन पर चाकू मारता है और थोड़ी देर रुकने के बाद वह फिर पीड़ित पर वार करता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.

हत्या के बाद लाश पर नाचा हत्यारा

वीडियो में आरोपी लगातार चाकू मारने के बाद कुछ समय रुकता है और चारों ओर देखता है. इसके बाद वह घुटनों के बल बैठकर पीड़ित की गर्दन काटता है और फिर से उसकी गर्दन पर जोर से लात मारता है. पीड़ित पर बेरहमी से वार के बाद आरोपी को बार बार डांस करते हुए देखा जा सकता है. पीड़ित को घटना के बाद जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

also read : आइपीएस के खिलाफ दरोगा ने की अभद्रता की शिकायत 

दिल्ली से पहले भी सामने आ चुके जघन्यता के वीडियो

यह कोई पहला मौका नहीं है जो, दिल्ली से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, इससे पहले भी दिल्ली के रोहिणी इलाके से ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था, जिसमें युवक ने 16 साल की नाबालिग लड़की से झगडे को बाद उसकी बेहरमी से हत्या कर दी, यह घटना भी सीसीटीवी में दर्ज हो गई थी, इस खौफनाक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नाबालिग बच्ची पर एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि 21 बार चाकू से हमला करता है और जब इससे भी उसका मन नहीं भरता है तो, वह पत्थर से उसका सिर कुचल देता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More