विवादित बयान पर फिर घिरे मुनव्वर फारूकी, पाकिस्तान भेजने की मिली धमकी…

0

अपने विवादित बयान की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले बिग बॉस 17 के विनर और फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह मुश्किल में पड़ गए हैं. इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसकी वजह से कोंकणी समुदाय मुनव्वर पर भड़क उठा है और उनका जमकर विरोध कर रहा है. ऐसे में मुनव्वर को समुदाय की तरफ से अपने बयान पर माफी मांगने की हिदायत दी गई है. कहा गया है कि अगर वह ऐसा नहीं करते है तो, उन्हें रौंद दिया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी नेता नितेश राणे ने मुनव्वर को पाकिस्तान भेजने की धमकी भी दी है.

दरअसल, पिछले हफ्ते स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर ने एक शो में महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाय पर टिप्पणी करते हुए अपशब्द का प्रयोग किया. मुनव्वर ने कहा कि यह कोंकणी लोग ** बनाते हैं . कोंकणी समुदाय में मुनव्वर ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है और फिर कोंकणी समुदाय का गुस्सा मुनव्वर पर फूट पड़ा है.

बीजेपी नेता ने दी धमकी

कोंकणी समुदाय को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी नेता नितेश राणे का गुस्सा मुनव्वर पर जमकर बरसा है. उन्होंने मुनव्वर को धमकी देते हुए कहा है कि, ‘तुम जैसे हरे सांप को पाकिस्तान भेजने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. यह कोंकण के लोगों के लिए अपशब्द कह रहा है. अगर माफी नहीं मांगी तो पाकिस्तान भेजने में वक्त नहीं लगाएंगे.’

विवाद बढने पर मुनव्वर ने मांगी माफी

कोंकणी समुदाय पर की टिप्पणी पर विवाद बढने पर मुनव्वर ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है. कहा है कि ‘कुछ वक्त पहले एक शो हुआ था, जिसमें क्राउड वर्क हुआ था, ऑडियंस से इंटरेक्शन हो रहा था. उस दौरान कोंकण को लेकर बात निकली, लेकिन उसको थोड़ा गलत समझा गया. कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कोंकणी समुदाय के बारे में कुछ गलत बोला है. उनका मजाक उड़ाया है तो ऐसा नहीं था. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.’

‘वो क्राउड वर्क था. बातचीत में मेरे मुंह से वो चीज निकली. लेकिन मैंने देखा कि कुछ लोगों का दिल दुखा है. मेरा काम हंसाना है इसलिए मैं नहीं चाहता कि किसी का भी दिल दुखे. मैं दिल से माफी मांगना चाहूंगा. जिनको भी बुरा लगा उनको सॉरी.”उस शो पर भी सब लोग थे. मराठी थे, हिंदू थे, मुस्लिम थे सभी लोग थे. लेकिन जब इंटरनेट पर इस तरह की चीजें सामने आती हैं तो पता चलता है. मेरा किसी का दिल दुखाने का इरादा नहीं था. मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. जय हिंद…जय महाराष्ट्र.’

विवादों से रहा नाता

यह कोई पहली बार नहीं है जब मुनव्वर फारूकी का नाम किसी आपत्तिजनक बयान की वजह से सुर्खियों में आया है, इससे पहले भी कई बार हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने की वजह से वे विवादों में पड़ते रहे है. आइए जानते हैं अपने किन-किन बयान को लिए चर्चा मे रहे मुनव्वर फारूकी…

Also Read: बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ एक्शन, राजपाल यादव के पिता की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

1- प्रभु राम पर विवादित बयान

साल 2021 में मुनव्वर फारूकी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शो के दौरान प्रभु राम और सीता पर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसको लेकर जमकर बवाल मचा था. यही वह बयान था जिसकी वजह से वह चर्चा में आए थे और इन्हें पहचान मिली थी. उस बयान में मुनव्वर ने कहा था कि, ”मेरा पिया घर आया ओ राम जी..राम जी डोंट गिव फक अबाउट पिया. राम जी तो कह रहे हैं कि मैं खुद 14 साल से घर नहीं गया, अगर सीता ने सुन लिया, तो वो भी शक करेगी ………… सीता को तो माधुरी पे पहले से ही शक है, क्योंकि वो उससे लग रहा है कि माधुरी गाना तेरा करूं गिन-गिन इंतजार..में वनवास गिन रही है, इसलिए वो 14 पर रुकी हुई है”

इस घटना के बाद मुनव्वर फारूकी के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज हुआ था. उन्हें हिरासत में लेकर इंदौर के केंद्रीय जेल भेज दिया गया था, जहां वह 35 दिनों तक न्यायिक हिरासत के तहत बंद रहे थे.

2- गोधरा कांड पर विवादित बयान

इसके बाद गुजरात से आने वाले मुनव्वर फारूकी ने गोधरा कांड को लेकर भी मजाक उड़ाया था. उसमें उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि, “द बर्निंग ट्रेन” इसके आगे उन्होंने कुछ और बातें बोली थी, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना की गई थी.

3-अमित शाह का उड़ाया था मजाक

इतना ही नहीं इसके अलावा मुनव्वर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी विवादित टिप्पणी की थी. इसकी वजह से उनपर लंबे समय तक केस भी चला और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More