महागठबंधन की चौथी रैली आज, माया मांगेंगी मुलायम सिंह के लिए वोट

Mulayam Singh and Mayawati share stage in mainpuri
Mulayam Singh and Mayawati share stage in mainpuri

‘अब तक थे जो आमने सामने, आज दिखेंगे साथ, महागठबंधन की इस रैली की होगी अलग ही बात’

उत्तर प्रदेश की राजनीति के दो बड़े दलों के धुरंधर और कभी एक दूसरे के धुर विरोधी रहे नेता आज एक साथ एक मंच पर नजर आयेंगे। वो नजारा एतिहासिक होगा, जब 24 साल बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए बसपा सुप्रीमो वोट अपील करेंगी। मैनपुरी में महागठबंधन की चौथी रैली है। मुलायम मैनपुरी से प्रत्याशी और मायावती आज मैनपुरी में होने वाली रैली में शामिल होकर मुलायम के लिए वोट मांगेंगी।

मैनपुरी में महागठबंधन की चौथी रैली:

मायावती और मुलायम सिंह यादव 24 साल बाद आज एक ही मंच पर होंगे। महागठबंधन की चौथी रैली शुक्रवार को मैनपुरी में होगी। यहां से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव प्रत्याशी हैं। सभा में माया-मुलायम के अलावा अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख चौधरी, अजित सिंह भी मौजूद रहेंगे।

24 साल बार होंगे दोनों एक साथ:

ध्यान दें, कि 1995 में सपा-बसपा ने गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ा था, इसके बाद गेस्ट हाउस कांड के कारण दोनों दलों में दूरियां हो गईं थीं। लेकिन एक बार फिर दोनों दल एक साथ आये हैं। अभी तक अखिलेश और माया को तो एक मंच पर साथ देखा गया है लेकिन ये पहली बार होगा जब माया और मुलायम आमने सामने नहीं बल्कि साथ होंगे।

मैनपुरी से प्रत्याशी हैं मुलायम, हेलीकाप्टर से पहुंचेंगी मायावती 

रैली में भाग लेने के लिए सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव मंगलवार की शाम सैफई स्थित आवास पर पहुंच गए थे। वहीं मायावती के भी हेलीकॉप्टर से रैली स्थल पर आने की बात कही जा रही है। उधर रैली की तैयारियों को गठबंधन के नेताओं ने देर रात तक अंतिम रूप दिया।

दो लाख लोगों के इकट्ठा होने की सम्भावना:

महागठबंधन की रैली नगर के क्रिश्चियन मैदान में होगी। रैली में करीब 2 लाख लोगों को इकट्ठा करने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए व्यवस्थाएं भी बनाई गई हैं। प्रशासन ने भी पूरी तरह इंतजाम कर लिए हैं। ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)