मुख्तार अंसारी की फिर बिगड़ी तबीयत, कराया गया अस्पताल में भर्ती
बाहुबली मुख्तार अंसारी की तबीयत गुरुवार रात दोबारा खराब हो गई. बांदा जेल में बंद मुख्तार को डॉक्टरों की मौजूदगी में तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश:
बांदा जेल में बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को पड़ा दिल का दौरा,
बैरक में बेहोश पड़े मिले
बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया भर्ती #मुख्तारअंसारी #BreakingNews #banda #mukhtaransari #HeartAttack pic.twitter.com/eaThmLb6T7— Journalist Cafe (@journalist_cafe) March 28, 2024
Also Read : एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविन्दा, इस सीट से लड़ेगें चुनाव..
हार्ट स्ट्रोक की शिकायत पर कराया गया भर्ती
हार्ट स्ट्रोक की शिकायत पर मुख्तार अंसारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चेकअप के दौरान मुख्तार बेहोश हो गया. तुरंत बांदा जेल से निकलकर आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जल्द ही अस्पताल से मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट जारी की जाएगी. इस दौरान रास्ते में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
बता दें कि मुख्तार को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूरे 14 घंटे हॉस्पिटल में मुख्तार रहा था. देर शाम फिर उसे जेल भेज दिया गया था.
बेटे ने दी बेहोश होने की जानकारी
वहीं मुख्तार अंसरी के बेटे उमर अंसारी के मुताबिक दिन में भी एक बार पिता बेहोश हुए थे. वहीं मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी का कहना है कि अभी तक परिवार के पास कोई ऑफिशियल टेलीग्राम नहीं आया है.
खाने में मिलाया जा रहा है जहर- अफजल अंसारी
मुख्तार के सांसद भाई अफजाल अंसारी ने बताया था कि उसके भाई ने दावा किया है कि जेल में उन्हें दो बार खाने में जहर दिया गया है. उन्होंने कहा इसके कारण उनके भाई को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. उन्होंने रमजान में रोजे के कारण बेहोश होने वाली खबरों का खंडन भी किया था. बता दें कि मुख्तार के वकील ने भी कोर्ट में कहा था कि जेल में बंद मुख्तार की जान को खतरा है. मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई है.