मुख्तार अंसारी से विजय मिश्रा तक, जानें क्या करते हैं इन चर्चित बाहुबली नेताओं के बेटे
ऐसे बाहुबली नेताओं में हरिशंकर तिवारी से लेकर मुख्तार अंसारी जैसे नेताओं के नाम भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बाहुबली नेताओं के बच्चे आखिर क्या करते हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। उत्तर प्रदेश में राजनीति और अपराध जगत का बेहद ही करीबी रिश्ता रहा है। जहां की सियासी जमीन पर कई बाहुबली नेताओं ने राज किया है। ऐसे बाहुबली नेताओं में हरिशंकर तिवारी से लेकर मुख्तार अंसारी जैसे नेताओं के नाम भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बाहुबली नेताओं के बच्चे आखिर क्या करते हैं…
हरिशंकर तिवारी:
भाजपा, कांग्रेस, बसपा और सपा में रहने वाले बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे का नाम विनय शंकर तिवारी है। विनय शंकर 2017 में बसपा के टिकट पर चिल्लूपार विधानसभा से विधायक चुने गए थे। हालांकि अब वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। विनय शंकर तिवारी उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर विधायक हैं।
मुख्तार अंसारी:
कई संगीन अपराधिक आरोपों में जेल में बंद मऊ से बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे का नाम अब्बास अंसारी है। अब्बास करीब दो साल पहले सुर्खियों में आया था जब उसके दिल्ली के घर से अवैध हथियार बरामद हुए थे।बता दें अब्बास अंसारी नेशनल लेवल का शूटर रहा है।
विजय मिश्रा:
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता विजय मिश्रा के बेटे का नाम विष्णु मिश्रा है, जो इंफ्रा हाइट प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंस्ट्रक्सन कंपनी चलाते हैं।
अतीक अहमद:
बाहुबली नेता अतीक अहमद इस समय जेल में बंद हैं। अतीक अहमद देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की लोकसभा सीट फूलपुर से लोकसभा सांसद रहे हैं। अतीक के बेटे का नाम उमर अहमद है, जो रियल स्टेट का कारोबार करते हैं। उमर अहमद का नाम भी आपराधिक गतिविधियों के वजह से चर्चा में आ चुका है।
ब्रजेस सिंह:
बाहुबली नेता ब्रजेस सिंह के बेटे का नाम सिद्धार्थ सिंह है। सिद्धार्थ यूपी पंचायत चुनाव 2021 से राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं। सिद्धार्थ सिंह भी ठेकेदारी के साथ बिजनेस भी करते हैं।
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)