CM योगी का बड़ा ऐलान- UP में आज से मिलेगा लोन
उत्तर प्रदेश में लोन मेले की शुरुआत हो गई है। MSME सेक्टर के लिए ऑनलाइन लोन मेला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस लोन मेले की शुरुआत की।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के ऑनलाइन लोन फेयर में MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र से जुड़े लोगों को चेक सौंपे। कार्यक्रम के तहत लगभग 36,000 व्यापारियों को 1,600-2,000 करोड़ रुपये का ऋण मिलेगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं PM,वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। MSME को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं कि कल पैकेज घोषित हुआ और आज MSME विभाग राज्य स्तरीय बैंकर कमेटी के साथ संवाद बनाकर 56,754 लाभार्थियों को 202 करोड़ रुपये का लोन वितरण एक साथ कर रहा है।’
सीएम योगी ने स्वरोजगार पर खास ज़ोर कहा युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार देना है, जो आर्थिक पैकेज घोषित हुआ है उसका सबसे बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश में आना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में बंपर रोज़गार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं। युवाओं को रोजगार मुहैया कराना योजना का मकसद है।मुख्यमंत्री योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: रोजगार को लेकर क्या है सीएम योगी की प्लानिंग?
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का आदेश, 30 जून तक न होने दें कोई सार्वजनिक कार्यक्रम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]