सांसद खेल महाकुंभ का बस्ती में उद्घाटन करेंगे जेपी नड्डा, साथ में होंगे योगी
यूपी के एक दिवसीय दौर पर कर सकते हैं केंद्रीय योजनाओं का निरीक्षण
बस्ती: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का एक दिवसीय यूपी दौर आज है. इस दौरान जेपी नड्डा बस्ती में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हेलीकाप्टर एपीएनपीजी कालेज में दिन में 11.50 बजे उतरेगा.
तय कार्यक्रम के मुताबिक जेपी नड्डा 12.35 बजे स्टेडियम में पहुंचेंगे और सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे, खेल सांसद का शुभारम्भ करने के बाद जेपी नड्डा बस्ती के सर्किट हाउस जायेंगे. इस दौरान जिले में संचालित केंद्र सरकार की कई योजनाओं का भी निरीक्षण कर सकते है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-
आपको बता दें कि सांसद खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. नड्डा और योगी की सुरक्षा के लिए तीन अपर पुलिस अधीक्षक, 10 पुलिस क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में डेढ हजार पुलिस कर्मी लगाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल से लेकर सर्किट हाउस व हेलीपैड के अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में इनकी तैनाती की गई.
Also Read: Bihar Crime : शराब माफिया ने चेकिंग के दौरान चढायी कार, दारोगा की मौत
फायर टेंडर भी लगाए गए
शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने सुरक्षा व्यवस्था की ब्रीफिंग करते हुए बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैद रहना होगा. इस कार्य में लारपरवाही क्षम्य नहीं होगी. वहीं रूट डायवर्जन और यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षी व आरक्षी लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर फायर टेंडर भी लगाए गए हैं.