संगरूर में जहरीली शराब कांड से मातम! मरने वालों की संख्या पहुंची 21, SIT करेगी मामले की जांच
पंजाब में नशे का कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे पंजाब का युवा से लेकर हर वर्ग और तबके के लोग इसकी जद में आकर जिंदगी खो रहे हैं. इसी कड़ी में संगरूर में हुए जहरीली शराब कांड में अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 40 से ज्यादा लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. शनिवार (23 मार्च) को भी इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले 22 मार्च को 8 लोगों ने दम तोड़ा था.
SIT करेगी मामले की जांच
सरकार ने अब इस मामले की जांच के लिए आदेश दिए हैं. पंजाब पुलिस ने जहरीली शराब कांड की जांच के लिए SIT का गठन किया है. जिसमें 4 सदस्यों को शामिल किया गया है. इन सदस्यों में टीम का नेतृत्व ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों करेंगे. वहीं पटियाला के DIG हरचरण सिंह भुल्लर, एसएसपी संगरूर सरताज चहल और आबकारी विभाग के एडिशनल कमिश्नर नरेश दुबे शामिल हैं.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
संगरूर जिला पुलिस ने इस शराब कांड में ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. जिसमें अब तक इस मामले से जुड़े 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली शराब और नकली शराब के निर्माण और लेबलिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य सामान बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल
संगरूर शराब कांड में हर दिन लोगों की मौत हो रही है. शुक्रवार को इलाज के दौरान अस्पताल में 8 लोगों ने दम तोड़ दिया था. वहीं शनिवार को 5 लोगों की मौत हुई है. अभी भी 40 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है.