मोनालिसा-निरहुआ समेत भोजपुरी हस्तियों ने सेलिब्रेट किया मदर्स डे, देखें तस्वीरें
आज मदर्स डे (Mother Day 2020) है। वैसे तो मां को याद करने के लिए कोई खास दिन मुकर्रर नहीं हो सकता। मां की दुआएं हमेशा साथ होती हैं। मां की ममता हमेशा सही रास्ता दिखाती है। इस खास मौके पर हर कोई अपनी मां के साहस, उनकी ममता और उनके भरोसे को सलाम कर रहा है। इसी तरह भोजपुरी एक्ट्रेसस भी अपनी मां के सपोर्ट को सलामी दे रही हैं।
आम्रपाली दुबे-
आम्रपाली ने अपनी मां और बहन के साथ एक खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कैप्शन पर उन्होंने लिखा, ‘मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं।’ यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
निधि झा-
निधि झा ने भी अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी सारी गलतियों को वो माफ़ करती है ..! बहुत गुस्सा में होकर भी प्यार करता है …! उसके होठों पर हमेशा दुआ होती है ..! ऐसा करने वाली सिर्फ और सिर्फ मां होती है … !! इस दुनिया में सबसे खूबसूरत, सुंदर और प्यारी महिला को हैप्पी मदर्स।’
मोनालिसा-
मोनालिसा ने भी एक फोटो शेयर कर अपनी मां को मदर्स डे विश किया है। बंगाली कैप्शन के साथ मोनालिसा ने अपनी दिल की बात अपनी मां से कही है। इसके साथ ही उन्होंने कई हैशटैग का यूज किया है जैसे #happymothersday #loveyou #maa #missingyou #stayhome #staysafe
रानी चटर्जी-
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी ने भी अपनी मां को मदर्स डे (Mother Day 2020) विश किया है। उन्होंने तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, ‘मा एक शब्द में सारी दुनिया।’
अक्षरा सिंह-
मदर्स डे पर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपनी मां की बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘हालाँकि माँ का कोई दिन नहीं होता, माँ से ही हार दिन होता है :)।
Mother Day 2020 : कई एक्टर ने भी शेयर की खूबसूरत फोटो-
निरहुआ-
रवि किशन-
यह भी पढ़ें: मदर्स डे स्पेशल : इन देशों में ऐसे मनाया जाता है ‘मदर्स डे’
यह भी पढ़ें: कैसे, कब और क्यों शुरू हुआ मदर्स डे
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]