यूपी में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा केस
यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले दर्ज हो रहे हैं। गुरुवार को नए मामलों का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया।
राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो कि अब तक की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, 932 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं।
सामने आए दो हजार से ज्यादा केस
दो हजार से ज्यादा केस के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 43 हजार 444 हो गई है। इसमें से 26 हजार 675 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्रदेश में कोरोना के 15 हजार 723 सक्रिय मामले
प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 15 हजार 723 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 34 मरीजों की जान गई है। इस तर प्रदेश में इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 1046 हो गई है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में जिनकी नौकरियां छिनीं, ऐसे लोगों के लिए काम करेगा RSS
यह भी पढ़ें: कानपुर गोलीकांड: आरोपी शशिकांत की पत्नी मनु का एक और ऑडियो वायरल
यह भी पढ़ें: यूपी में आरोग्य सेतु एप से अबतक प्रशासन को मिले दो लाख अलर्ट