वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार पर दर्ज हैं 240 से अधिक केस..
भाजपा लगातार लोकसभा चुनाव 2024 के लिये अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. इसी क्रम में पार्टी ने वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ भी अपने उम्मीदवार का नाम को फाइनल कर दिया है. के. सुरेंद्रन, भाजपा की ओर से राहुल गांधी को चुनौती देने वायनाड सीट से चुनाव लड़ेगें. के. सुरेंद्रन केरल भाजपा के अध्यक्ष भी हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार उनके खिलाफ 242 आपराधिक मामले हैं.
Also Read : सुनीता केजरीवाल से मिली इस मुख्यमंत्री की पत्नी
मुखपत्र में प्रकाशित की अपराधिक मामलों की जानकारी
चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार के. सुरेंद्रन ने हाल ही में पार्टी के मुखपत्र में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों का विवरण प्रकाशित किया था. वहीं भगवा पार्टी के एर्नाकुलम उम्मीदवार के. एस राधाकृष्णन के खिलाफ भी करीब 211 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
सबरीमाला विरोध प्रदर्शन से सम्बंधित हैं अधिकतर मामले- कुरियन
उन पर 242 मामलों में दर्ज मुकदमों के सवाल पर पार्टी के प्रदेश महासचिव जॉर्ज कुरियन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ज्यादातर मामले 2018 में हुए और सबरीमला विरोध प्रदर्शन से सम्बंधित हैं. पार्टी के नेता विरोध प्रदर्शन का आह्वान करते हैं, तो पुलिस मामला दर्ज करती है. के. सुरेंद्रन के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या की विस्तृत जानकारी देते हुए कुरियन ने कहा कि 237 मामले सबरीमाला विरोध प्रदर्शन से सम्बंधित हैं. जबकि केवल पांच मामले केरल में विभिन्न आंदोलनों के सम्बंध में दर्ज किए गए थे.
बता दें वर्ष 2018 में पतनममथिट्टा जिले के सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करने के केरल सरकार के फैसले के खिलाफ भाजपा ने अपने सम्बंधित संगठनों के साथ एक बड़ा आंदोलन किया था.
वायनाड सीट से 4 लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीते थे राहुल
राहुल गांधी लोकसभा 2019 दो सीटों से चुनाव लड़े थे. एकतरफ उन्हें यूपी की अमेठी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर उन्हें स्मृति ईरानी ने हराया था. हालांकि वह केरल की वायनाड सीट से जीतने में सफल रहे. बता दें कि राहुल को वायनाड में 6 लाख 64 हजार वोट मिले थे. जबकि सीपीआई के पीपी सुनीर को 2 लाख 51 हजार वोट मिले थे.