ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 3,913 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या डेढ़ लाख के पार चली गई है। ये जानकारी रविवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,50,807 हो गई है, जबकि 34,849 एक्टिव मामले हैं।
ओडिशा में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या
10 मरीजों की मौत के बाद कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या ओडिशा में 626 हो गई है। तीन मौतें खोरधा में और दो मौतें कटक जिले में दर्ज की गई हैं।
नए मामलों में 2,348 क्वारंटीन सेंटर से मिले हैं, जबकि 1,565 संक्रमण स्थानीय संपर्क में आने से हुआ है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: 18 सितम्बर से फिर लगेगा फुल लॉकडाउन
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 35 लाख पार, 63 हजार से अधिक की मौत
यह भी पढ़ें: आगरा में कोरोना के 98 नए मामले, चार हजार के करीब पहुंचा कुल आंकड़ा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)