मुरादाबाद : अनजान शख्स ने भरा पुलिसवालों के खाने का बिल, सामने आई वजह
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जब पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी था उस दौरान पुलिस को जनता से जोड़ने वाली एक ऐसी घटना सामने आई जो आपके दिल को छू जाएगी। मामला यूपी के मुरादाबाद से है।
मुरादाबाद समेत यूपी के कई जिलों में 20 दिसंबर को कानून के विरोध में जमकर बवाल हुआ। कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ भी हुई। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस वाले चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। ऐसे में पुलिसकर्मियों को खाने-पीने के लिए मुश्किल से वक्त मिल रहा था।
21 दिसंबर की शाम ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी सुशाल सिंह राठौर और उनके साथी दारोगा गौरव शुक्ल और विजय पांडेय एक रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे। खाना खत्म करने के बाद जब तीनों ने बिल मांगा तो मैनेजर ने बताया कि उनका बिल पेमेंट हो चुका है।
मैनेजर ने बताया कि उनके पास बैठी एक फैमिली ने उनका बिल चुका दिया है जो उस वक्त वहां से जा चुकी थी। पुलिसकर्मी उस परिवार से तो नहीं मिल पाए लेकिन उनकी खींची हुई सेल्फी में उस परिवार के एक सदस्य दिख रहा है।
इस बारे में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आईपीएस नवनीत सिकेरा ने एक पोस्ट शेयर की।
https://www.facebook.com/navsekera/posts/2681873375238134
यह भी पढ़ें: वाराणसी : CAA के खिलाफ BHU के प्रोफेसरों ने खोला मोर्चा, सिग्नेचर कैंपेन चलाकर जताया विरोध
यह भी पढ़ें: CAA विरोध प्रदर्शन के चलते मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लागू, संसद मार्ग बंद
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)