यूपी: हिंदू कॉलेज में बुर्का पहनकर आईं छात्राएं, रोकने पर हंगामा, पूर्व सपा MLA जमीर उल्लाह ने दिया विवादित बयान

0

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुर्के को लेकर उस समय बवाल मचा गया, जब कुछ मुस्लिम छात्राएं बुर्का पहनकर हिंदू कॉलेज में आ गईं और उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया. कॉलेज के गेट पर रोके जाने के बाद बुर्का पहने उन छात्राओं ने जमकर विरोध किया. इसका शोर-शराबा सुनकर समाजवादी छात्र सभा के लोग भी मौके पर पहुंच गए और कक्षाओं तक बुर्के में छात्राओं को जाने की अनुमति देने के लिए जोरदार हंगामा किया. इस दौरान समाजवादी छात्र सभा की टीम धरने पर भी बैठ गई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

मामले की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने समाजवादी छात्र सभा की टीम को समझाकर प्रिंसिपल को ज्ञापन दिलवाया. हालांकि, इस पर सफाई देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि सभी के लिए ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है और ये विवाद राजनीतिक साजिश है.

 

Moradabad Burqa Girls Hindu College Former SP MLA Jamir Ullah

 

वहीं, इस मामले पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने कॉलेज मैनेजमेंट को लेकर विवादित बयान दे दिया. जिसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि बुर्का बैन करने वालों को नंगा करके घुमाया जाए. तब जाकर कॉलेज मैनेजमेंट को पता चलेगा कि बेपर्दगी क्या होती है.

पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने कहा

‘यह बिल्कुल गलत है. अगर लड़कियां बुर्का पहनकर जाना चाहती हैं तो जाएं. बुर्के पर पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए. अगर जो पाबंदी लगाए उसको नंगा करके घुमाओ. हमारे हिंदुस्तान में कल्चर है हिजाब. हमारे यहां बहन बेटियां अपनी आवाज भी नहीं सुनने देती. आज भी जाइए तो गांव में घूंघट में महिलाएं होती हैं.’

उधर, मुरादाबाद के कोतवाली इलाके के हिंदू कॉलेज के शिक्षकों कहना है कॉलेज में 1 जनवरी, 2023 से ड्रेस कोड लागू कर दिया गया था. जिसकी वजह से बुर्का पहनकर आने वाली मुस्लिम छात्राओं को गुरुवार को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया गया. जब इस पर हंगामा होने लगा तो कई सवाल उठने लगे हैं. कुछ लोग अनुशासन के मामले को दूसरी दिशा में ले जा रहे हैं. अब छात्राओं के लिए कॉलेज गेट पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था होगी.

 

Also Read: बरेली: सरकारी स्कूल में टीचरों ने जबरन करवाई इस्लामिक प्रार्थना, छात्रों को धमकाने का आरोप

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More